बैंगलुरु : देश भर की 26 विपक्षी पार्टियों ने एकजुट हो कर 2024 में NDA का मुकाबला करने की रणनीति का प्रथम चरण पार कर लिया है. पहले चरण में संयुक्त विपक्ष ने इस गठबंधन को एक नया नाम दिया है. नाम है – INDIA.
संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन सभी दलों ने मिलकर सबसे पहले अपने एलायंस का नाम रखा. अब देश में बीजेपी की अगुवाई में चल रहे NDA के जवाब में विपक्ष ने अपने कुनबे का नाम “Indian National Developmental Inclusive Alliance”, (I.N.D.I.A). यानी INDIA ऱखा है.
Our Alliance will be called "Indian National Developmental Inclusive Alliance", (I.N.D.I.A).pic.twitter.com/pOeNvakqBx
— Брат (@B5001001101) July 18, 2023
INDIA का मुकाबला NDA से
सयुंक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने “INDIA” नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन पूरे विपक्ष ने किया.नाम का प्रस्ताव रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां बात बीजेपी और विपक्ष की नहीं है बल्कि बात देश की है. देश के लिए ये लड़ाई जरुरी है. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया के साथ चाहे कोई लड़ ले , सभी को पता है कि जीत किसकी होती है, जीत INDIA की ही होती है.
आज हमने अपने आप से सवाल पूछा कि ये लड़ाई किसके बीच में है।
ये लड़ाई विपक्ष और BJP के बीच में नहीं है।
ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/28VwVtOQU7
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
उद्दव ठाकरे – ये देश हमारा परिवार है
वहीं शिवसेन नेता उद्धव ठाकरे ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि कुछ लोगों को ये लग रहा है कि हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं, तो हां हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं, क्योंकि ये देश ही हमारा परिवार है, और हम देश के लिए लड़ने के लिए एक हुए हैं. अलग अलग पार्टी , अलग-अलग विचार धारा के लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर देश के लिए लड़ेंगे
हम सभी INDIA के लिए लड़ रहे हैं।
हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है, इसलिए हम साथ आए हैं।
हम देश की जनता से कहते हैं- आप डरो मत
हम हैं ना
: अध्यक्ष शिवसेना (UBT) @OfficeofUT जी pic.twitter.com/ORBSUAwqxh
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा –
बीते 9 साल में मोदी सरकार ने देश की संपत्तियां बेच दी. हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया. आज देश का हर वर्ग दुखी है. आज हम सब एक ऐसे भारत का सपना लेकर एकजुट हुए हैं, जहां युवाओं को रोजगार, बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले.
बीते 9 साल में मोदी सरकार ने देश की संपत्तियां बेच दी। हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया। आज देश का हर वर्ग दुखी है।
आज हम सब एक ऐसे भारत का सपना लेकर एकजुट हुए हैं, जहां युवाओं को रोजगार, बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले।
: दिल्ली के मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/N5UbItlxGA
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
INDIA जीतेगा-भाजपा हारेगी भारत जीतेगा-भाजपा हारेगी INDIA जीतेगा-देश जीतेगा- ममता बैनर्जी
INDIA जीतेगा-भाजपा हारेगी
भारत जीतेगा-भाजपा हारेगी
INDIA जीतेगा-देश जीतेगा: @MamataOfficial जी pic.twitter.com/BC2wosXRuO
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
विपक्ष की सभी 26 पार्टियों ने एक जुट होकर 2024 में NDA के खिलाफ लड़ने का वादा किया . फिलहाल ये साफ नही है कि एलायंस का नेतृत्व कौन करेगा? संभवतह ये फैसला आने वाले समय में गठबंधन में किसकी स्थिति कितनी मजबूत है ,इस पर निर्भर कर सकती है. फिलहाल अब देश में 38 पार्टियों के साथ बनी केंद्र में सत्ता चला रही बीजेपी के मुकाबले के लिए Indian National Developmental Inclusive Alliance”, (I.N.D.I.A). यानी INDIA तैयार है.