Thursday, December 12, 2024

2024 में NDA का मुकाबला करेगा INDIA ,राहुल गांधी के प्रस्ताव का विपक्ष ने किया समर्थन

बैंगलुरु : देश भर की 26 विपक्षी पार्टियों ने एकजुट हो कर 2024 में NDA का मुकाबला करने की रणनीति का प्रथम चरण पार कर लिया है. पहले चरण में संयुक्त विपक्ष ने इस गठबंधन को एक नया नाम दिया है. नाम है – INDIA.  

संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन सभी दलों ने मिलकर सबसे पहले अपने एलायंस का नाम रखा. अब देश में बीजेपी की अगुवाई में  चल रहे NDA के जवाब में विपक्ष ने अपने कुनबे का नाम “Indian National Developmental Inclusive Alliance”, (I.N.D.I.A). यानी INDIA ऱखा है.

 

INDIA का मुकाबला NDA से

सयुंक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने “INDIA” नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन पूरे विपक्ष ने किया.नाम का प्रस्ताव रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां बात बीजेपी और विपक्ष की नहीं है बल्कि बात देश की है. देश के लिए ये लड़ाई जरुरी है. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया के साथ चाहे कोई लड़ ले , सभी को पता है कि जीत किसकी होती है, जीत INDIA की ही होती है.

 उद्दव ठाकरे – ये देश हमारा परिवार है

वहीं शिवसेन नेता उद्धव ठाकरे ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि कुछ लोगों को ये लग रहा है कि हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं, तो हां हम परिवार के लिए लड़ रहे हैं, क्योंकि ये देश ही हमारा परिवार है, और हम देश के लिए लड़ने के लिए एक हुए हैं. अलग अलग पार्टी , अलग-अलग विचार धारा के लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर देश के लिए लड़ेंगे

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा –

बीते 9 साल में मोदी सरकार ने देश की संपत्तियां बेच दी. हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया. आज देश का हर वर्ग दुखी है. आज हम सब एक ऐसे भारत का सपना लेकर एकजुट हुए हैं, जहां युवाओं को रोजगार, बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले.

INDIA जीतेगा-भाजपा हारेगी भारत जीतेगा-भाजपा हारेगी INDIA जीतेगा-देश जीतेगा- ममता बैनर्जी 

विपक्ष की सभी 26 पार्टियों ने एक जुट होकर 2024 में NDA के खिलाफ लड़ने का वादा किया . फिलहाल ये साफ नही है कि एलायंस का नेतृत्व कौन करेगा?  संभवतह ये फैसला आने वाले समय में  गठबंधन में किसकी स्थिति कितनी मजबूत है ,इस पर निर्भर कर सकती है. फिलहाल अब देश में 38 पार्टियों के साथ बनी केंद्र में सत्ता चला रही बीजेपी के मुकाबले के लिए Indian National Developmental Inclusive Alliance”, (I.N.D.I.A). यानी INDIA तैयार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news