Friday, December 27, 2024

India की लगातार 7 मैचों में शानदार जीत के बाद सेमी फाइनल में किस से होगी भिड़ंत ?

इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में India की शानदार पारी देखने को मिल रही है. India ने अब तक 7 मैच खेले हैं और सभी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है . भारत पॉइंट टेबल में नंबर 1 की पोज़िशन पर है. इस से भारत का सेमी फ़ाइनल में जाना तय है. रविवार,5 नवंबर को India साउथ अफ्रीका के साथ अपना 8वां मैच खेल रहा है. ऐसे में देखना  दिलचस्प रहेगा कि कप्तान रोहित की आर्मी सेमी फ़िनाले में किसके साथ भिड़ेगी?

क्या कहता है पॉइंट्स टेबल  

पॉइंट्स टेबल के हिसाब से इस वक्त New Zealand, Pakistan, South Africa और Australia  India के बाद अच्छे फ़ॉर्म मे हैं. ऐसे में India सेमी फ़ाइनले का मुकाबला किसके साथ खेलेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा. वैसे आपको बता दें की इस वक्त साउथ अफ्रीका दूसरे  और Australia तीसरे पायदान पर है. ऐसे मे जाहिर सी बात है कि India सेमी फ़ाईनल में इन दोनों में से किसी एक से भिड़ सकता है.

South Africa के साथ India का आज का मुकाबला 

कोलकता के ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है. आज यानि रविवार 5 नवंबर को INDIA South Africa के साथ 8वें मुकाबले के लिए मैदान में है. रोहित शर्मा की अगुवाई में Team India ने अब तक एक भी कदम गलत नहीं रखा. Virat Kohli 442 रन और Rohit Sharma 402 रनों के साथ जबरदस्त फॉर्म में हैं, जबकि Kl Rahul और Shreyas Iyyer ने भी अच्छी पारियां खेली है. ऐसे में आज का मुकाबला बड़ा कठिन होने वाला है. आपको बता दें की आज Virat Kohli का जन्मदिन भी है. ऐसे मे Viru के फैंस को उनसे खासी उम्मीदें  हैं कि वे उन्हें निराश नहीं करेंगे.

साउथ अफ्रीका की बात करें तो आज अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे Quinton De Kork (545 रन) भी काफी अच्छे फ़ॉर्म मे हैं. अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी उनके आगे पश्तन नजर आते हैं , ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनको जल्द पविलियन भेजने की रणनीति बनानी होगी. हलांकि भारतीय टीम की भी ये कोशिश रहेगी कि Quinton De Kork  के लिए ये मुकाबला यादगार रहे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news