नई दिल्ली : 9 सितंबर यानी शनिवार को औपचौरिक रुप से शुरु हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन के लिए लगभग सभी आमंत्रित देशों और संगठनों ( G20 के 20 देश, विशेष तौर से आमंत्रित 10 देश और 15 संगठन) के प्रतिनिधि भारत पहुंच चुके हैं. इनमें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री ऋषि सुनक RISHI SUNAK भी हैं, जो ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत आये हैं .ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक RISHI SUNAK के साथ न्यूज एजेंसी ANI ने ऋषि सुनक से भारत और भारत में मौजूद संभावनाओं के बारे में बातचीत की.
#WATCH | G-20 in India: UK PM Rishi Sunak to ANI says, "Think about what's happening in India just this year. The moon mission. What an extraordinary success, this G-20, which is going to be a huge success. And, of course, the Cricket World Cup to come as well. So this is shaping… pic.twitter.com/1eNf3QxXIl
— ANI (@ANI) September 8, 2023
RISHI SUNAK -G20 की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देश
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक RISHI SUNAK ने कहा कि G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.”
“महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं”
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि मोदी जी और मैं दोनों हमारे देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं.व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है, हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.
“किसी तरह का उत्पात बर्दास्त नहीं’- खालिस्तान मुद्दे पर सुनक
यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक ने खालिस्तान के संबंध में सवाल पर कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम विशेष रूप से ‘PKE’ खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह सही है. हमारे सिक्यूरिटी मिनिस्टर ने हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात की है . हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहै हैं. यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा.
यूक्रेन रुस युद्ध पर यूके पीएम ऋषि सुनक
पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि जब यूक्रेन और रूस की बात आती है तो एक चीज कहूंगा कि युद्ध के उस भयानक प्रभाव को समझना चाहिये जिससे रूस के अवैध आक्रमण के कारण दुनिया भर के लाखों लोगों को गुजरना पड़ा रहा है. खासकर खाद्यान की कीमतों पर. हाल ही में रूस अनाज सौदे से पीछे हट गया है. हम यूक्रेन से दुनिया भर के कई गरीब देशों में अनाज भेज रहे हैं .लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. यह सही नहीं है. मैं एक काम जो करुंगा वो है लोगों को रूस के अवैध युद्ध के प्रभाव के बारे में जागरूक करना.
पीएम मोदी के साथ समीकरण – ऋषि सुनक ,यूके पीएम
पीएम मोदी के साथ समीकरण पर बात करते हुए ब्रिटीश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि “मेरे मन में मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं. हम भारत और यूके के बीच एक महत्वाकांक्षी और व्यापक व्यापार समझौते को पूरा करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा पर बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि हम दोनों सोचते हैं कि यह एक अच्छी बात होगी और हम दोनों को इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. इस तरह के मंचों पर, मैं यह सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं . यह G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैं एक हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी. मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है.