Monday, December 23, 2024

India invite Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत का न्योता, कबूल किया तो 12 साल बाद भारत आएगा कोई पाक मंत्री

गोवा में इस साल 4 और 5 मई को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान को न्योता भेजा है. अगर पाकिस्तान ये न्योता स्वीकार करता है तो लगभग 12 साल किसी मंत्री की ये इस तरह की पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले हिना रब्बानी खार जुलाई 2011 में भारत आने वाली अंतिम पाकिस्तानी विदेश मंत्री थीं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan: शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ रिलीज़ हुआ सलमान की…

बिलावल भुट्टो जरदारी विदेश मंत्री एस जयशंकर का न्योता

मई में भारत के गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है. इसी बैठक में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद को निमंत्रण भेजा गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से ये न्योता इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भेजा गया है. इसमें मई के पहले सप्ताह में गोवा आने का निमंत्रण दिया गया है. आपको बता दें अभी हाल में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके देश ने “तीन युद्धों से अपना सबक सीखा है” और “अब वो भारत के साथ शांति से रहना चाहता है.” इस बयान के बाद न्योते का भेजा जाना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

चीन और रूस को भी निमंत्रण

SCO में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. इसलिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री की तरह का निमंत्रण मध्य एशियाई देशों के साथ चीन और रूस के विदेश मंत्रियों को भी भेजा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news