दिल्ली में एनसीपी नेता शरद पवार के घर INDIA गुट की पहली समन्वय समिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सीपीएम और टीएमसी के प्रतिनिधियों को छोड़ बाकी सभी पार्टी के नेता शामिल थे. बैठक के बाद कांग्रेस ने ट्विट कर कहा, “आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई. हमने साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है, हम इसे जरूर पूरा करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA”
आज दिल्ली में INDIA गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
हमने साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है, हम इसे जरूर पूरा करेंगे।
जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/pZEY5WunsL
— Congress (@INCIndia) September 13, 2023
माना जा रहा है कि आज की बैठक में सीटों के बंटवारे के साथ ही गठबंधन के 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कैसे होगा. कब कहा और कैसे रैलियां आयोजित की जाए. मोदी सरकार के खिलाफ किन जन मुद्दों को इंडिया गठबंधन प्रमुख्ता से उठाएगा जैसी कई विषयों पर चर्चा होगी.
बीजेपी ने साधा गठबंधन पर निशाना
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी जमकर कटाक्ष किए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक पर कहा, “पंजाब और हरियाणा उदाहरण हैं और कैसे (INDIA गठबंधन का) एक के बाद दूसरा साथी अपनी कन्नी काट रहा है…दुर्भाग्य ये है कि उनके गठबंधन के एक नेता कहते हैं ‘इनका G20’. ये देश का G20 था, हर भारतीय के लिए गर्व का पल था…”
#WATCH केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक पर कहा, “पंजाब और हरियाणा उदाहरण हैं और कैसे (INDIA गठबंधन का) एक के बाद दूसरा साथी अपनी कन्नी काट रहा है…दुर्भाग्य ये है कि उनके गठबंधन के एक नेता कहते हैं ‘इनका G20’। ये देश का G20 था, हर भारतीय… pic.twitter.com/2cdfQLrf0B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने गठबंधन पर सनातन विवाद को लेकर निशाना साधा, उन्होंने कहा, “धर्म की रक्षा तुम करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा. उन्होंने(राहुल गांधी) ने धर्म किताब नहीं पढ़ी है अगर वे पढ़ते तो अपशब्द न कहते. ”
#WATCH धर्म की रक्षा तुम करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। उन्होंने(राहुल गांधी) ने धर्म किताब नहीं पढ़ी है अगर वे पढते तो अपशब्द न कहते: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/oQrrcGmF07
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
इस देश में कोई एंटी हिंदू नहीं है-संजय राउत
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक शुरु होने से पहले शिवसेना UBT नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि, “इस देश में कोई एंटी हिंदू नहीं है. जो अपने आप को अभी राजनीति में हिंदुत्ववादी मानते है वे हिंदुत्ववादी नहीं है. इस देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है.”
#WATCH इस देश में कोई एंटी हिंदू नहीं है। जो अपने आप को अभी राजनीति में हिंदुत्ववादी मानते है वे हिंदुत्ववादी नहीं है। इस देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है: भाजपा द्वारा कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक को एंटी हिंदू बताने वाले बयान पर UBT नेता और सांसद संजय राउत pic.twitter.com/YyeAH4peAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: 17 तारीख को संसद के सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक, कांग्रेस और टीएमसी ने कसा तंज