India Constitution Day: मंगलवार यानी 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में ऐतिहासिक साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत हुई. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित एक 75 रुपये का स्मारक सिक्का और टिकट जारी किया.
राष्ट्रगान के साथ ‘India Constitution Day’ समारोह की शुरुआत हुई
मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और दोनों सदनों के सदस्य संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचे और राष्ट्रगान के साथ ‘संविधान दिवस’ समारोह की शुरुआत हुई.
VIDEO | President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Lok Sabha Speaker Om Birla, Prime Minister Narendra Modi, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju, Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi, and members of both the Houses arrive at the Central Hall of… pic.twitter.com/KV0qxAAjh3
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2024
हम राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक साथ हैं: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद के सेंट्रल हॉल में ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा, “हम एक ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा हैं, आज से 75 साल पहले भारत का संविधान अपनाया गया था.” इसके साथ ही राष्ट्रपति ने संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी”
उन्होंने कहा, “इस तरह के समारोह हमें आगे की यात्रा को बेहतर बनाने का अवसर देते हैं… हम राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक साथ हैं…”
राष्ट्रपति मुर्मू ने राजेंद्र प्रसाद के संदेश को याद किया
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने याद किया कि भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि संविधान को जीवित रखना उस पर शासन करने वाले लोगों पर निर्भर करता है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमारा देश उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरा है. हमने जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वे भविष्य के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण हैं.”
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, हमें राष्ट्र की प्रतिध्वनि को बढ़ाना होगा
75वें संविधान दिवस के अवसर पर दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “हमें विश्व मंच पर अपने राष्ट्र की प्रतिध्वनि को बढ़ाना होगा, नागरिकों और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बंधन को बनाए रखना होगा… आइए हम एक अधिक जीवंत सामूहिक चेतना के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों.”
राष्ट्रपति ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित एक 75 रुपये का स्मारक सिक्का और टिकट जारी किया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने “भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक” और “भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा” नामक पुस्तकों का विमोचन भी किया.
राष्ट्रपति और सांसदों ने भारत की प्रस्तावना पढ़ी
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा एलओपी राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और संसद के अन्य सदस्यों ने 75 वें अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.
#WATCH | President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Prime Minister Narendra Modi, Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Union Ministers JP Nadda, Kiren Rijiju and others read the Preamble to the Indian Constitution on the occasion of 75… pic.twitter.com/M8EN34hOWH
— ANI (@ANI) November 26, 2024
ये भी पढ़ें-Chandigarh Blast: सेक्टर 26 में हुए दो कम तीव्रता वाले विस्फोट, एक ब्लास्ट रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ