कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार में है. वो यहां इंडिया गठबंधन INDIA Alliance के प्रचार में शामिल होने आए है. राहुल आज तीन रैलियां करेंगे. सबसे पहली Bakhtiyarpur की रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी…” इसके साथ ही राहुल गांधी ने ये भी बताया की मोदी जी ने परमात्मा वाला बयान क्यों दिया.
जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे-राहुल गांधी
बख्तियारपुर की रैली में पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है? जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे- मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था.”
जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है?
जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे-
मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था।
: @RahulGandhi जी
📍 बख्तियारपुर, बिहार pic.twitter.com/k9mMKZqAHx
— Congress (@INCIndia) May 27, 2024
INDIA Alliance-राहुल के खटाखट पर तेजस्वी ने कहा बीजेपी होगी सफाचट
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है. हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं…” तेजस्वी ने कहा, “INDIA गठबंधन की गारंटी है.. – लोगों को 10 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा – अग्निवीर योजना को ख़त्म करेंगे – गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देंगे…. मिजाज रखिए टनाटन नौकरी मिलेगी फटाफट बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट”
मिजाज रखिए टनाटन
नौकरी मिलेगी फटाफट
बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट: @yadavtejashwi जी
📍 बख्तियारपुर, बिहार pic.twitter.com/rj5emLZdub
— Congress (@INCIndia) May 27, 2024
मोदी का इन चुनावों में कोई भी जुमला नहीं चला-दिपांकर
सीपीआई एमएल के दिपांकर भटाचार्य ने कहा कि, “लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आप सभी INDIA गठबंधन को वोट करें और हमारी सरकार बनाएं. नरेंद्र मोदी का इन चुनावों में कोई भी जुमला नहीं चला है और वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं. हिंदुस्तान की जनता कह रही है कि- जुमला नहीं जवाब दो, दस साल का हिसाब दो.”
ये भी पढ़ें-Swati Maliwal assault case: विभव कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट में रो पड़ी स्वाति मालीवाल