Tuesday, December 24, 2024

Nitish Kumar को संयोजक नहीं, पीएम फेस प्रोजेक्ट करे I.N.D.I.A,नीतीश के करीबी मंत्री की मांग

पटना  (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ)  बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar को लेकर तमाम सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार के जेडीयू कोटे से कैबिनेट मंत्री ने इंडी गठबंधन से बड़ी मांग कर दी है. दरभंगा के बहादुरपुर विधायक और मंत्री मदन सहनी ने नीतीश कुमार Nitish Kumar को संयोजक नहीं बल्कि पीएम के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने की मांग कर दी है.

Nitish Kumar के मंत्री ने कही सीएम के मन की बात ?

जेडीयू की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर तमाम सियासी कयासों का बाजार गर्म है स बीच एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मंत्री मदन सहनी ने शिगूफा छोड़ दिया है.

नीतीश कुमार की चुप्पी से कांग्रेस आरजेडी दोनो परशान!

मौजूदा बिहार की राजनीति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महागठबंधन के चक्रव्यूह में नीतीश कुमार नहीं बल्कि नीतीश कुमार के चक्रव्यूह में महागठबंधन के साथ साथ पूरी इंडिया गठबंधन फंस चुकी है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं .ऐसे में नीतीश कुमार की नाराज़गी और चुप्पी की खबरों के बाद कांग्रेस और आरजेडी दोनों खेमे में हड़कंप मच गया है.दोनों दल अपने अपने हिसाब से मुख्यमंत्री नीतीश की नाराज़गी की खबरों को साधने में जुटे हुए हैं .

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने की सीएम नीतीश से मुलाकात 

गुरुवार को जेडीयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग की, तो दोपहर होते-होते तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गये. तकरीबन आधे घंटे तक दोनों के बीच हुई मुलाकात ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार की नाराज़गी और नए साल में पहली बार दोनों की मुलाकात कई मायनों में खास है . कई अहम मुद्दे सहित 5 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मुलाकात कर चर्चा की है, ऐसे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

 नीतीश कुमार सर्वगुण संपन्न नेता- अखिलेश सिंह,कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की राजनीतिक योग्यता को लेकर बड़ा बयान दिया था .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक रुप से हर तरह से योग्य हैं. राजनीतिक रुप से सर्वगुण संपन्न हैं नीतीश कुमार. अखिलेश सिंह के बयान के चंद घंटों बाद ही गुरुवार सुबह होते-होते जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अखिलेश सिंह के बयान को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार को पीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करने की मांग कर दी.

अब क्या करने वाले हैं नीतीश कुमार ?

तमाम राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए ये साफ होता नजर आ रहा है कि अपने राजनीतिक चाल के लिए प्रख्यात नीतीश कुमार की चाल में एक बार फिर महागठबंधन और इंडिया गठबंधन फंस चुका है. इसी सिलसिले को नीतीश कुमार की प्रेशर पॉलिटिक्स से जोड़ कर देखा जा रहा है .अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में बाजीगर कौन‌ साबित होता है, नीतीश कुमार या महागठबंधन (तेजस्वी यादव) ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news