Sunday, December 22, 2024

INDIA Alliance Ramlila Maidan Rally: हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर कांग्रेस के खाते सील और मोदी सरकार के भ्रष्टाचार पर होंगे सवाल

रविवार यानी 31 मार्च को इंडिया गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान INDIA Alliance Ramlila Maidan Rally में बड़ी रैली करने जा रहा है. इस रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के साथ आप के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अलावा उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव तो बिहार से तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.

‘महारैली’ की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे आप नेता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा मौका है अपनी ताकत दिखाने का. क्योंकि रैली दिल्ली में है इसलिए आप इस रैली के आयोजकों में मुख्य भूमिका में है. AAP नेता गोपाल राय और दिलीप पांडे ने शनिवार सुबह दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली INDIA ब्लॉक की ‘महारैली’ की तैयारियों का निरीक्षण किया.

‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली

इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…कल INDIA गठबंधन के प्रमुख दलों के नेता ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ रैली में पहुंच रहे हैं… इस देश में लगातार विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, एजेंसियों की मदद से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और एक चुने हुए मुख्यमंत्री को किसी के आरोपों के आधार पर जेल में डाल दिया गया…ये जो खेल चल रहा है, इसी के खिलाफ कल महारैली होने जा रही है…”

ये एक ऐतिहासिक रैली होगी

वहीं आम आदमी पार्टी से ही पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, “ये एक ऐतिहासिक रैली होगी. इसका मकसद है- तानाशाही हटाओ, देश बचाओ. कल इतनी बड़ी रैली होगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। पंजाब में लोगों में बहुत जोश है…अरविंद केजरीवाल अपने लिए नहीं देश के लिए जेल गए हैं…कल एक नई शुरूआत होगी।”

रैली में क्या होंगे मुद्दे

वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में कल होने वाली INDIA गठबंधन की रैली पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “…4-5 मुद्दे हैं जिन पर यह रैली आयोजित की गई है… हमें हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल और कई अन्य लोगों को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें निशाना बनाया गया है… कल की रैली को लोकतंत्र के नजरिए से देखा जाना चाहिए ना कि किसी एक पार्टी की रैली के तौर पर… झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन कल की रैली में मौजूद रहेंगे…”

विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. लेकिन रविवार की रैली में वो एकजुटता दिखाने के साथ ही उन मुद्दों को भी स्पष्ट कर देगा जिसपर वो 2024 लोक सभा चुनाव लड़ने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Karpuri Thakur: दिल्ली में मिला भरत रत्न सम्मान, तो बिहार में जेडीयू ने किया…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news