उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को आखिर सफलता मिल ही गई. बुधवार को यूपी में सीट बंटवारे पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी की लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
17 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के जो (सपा और अन्य दलों से) भी उम्मीदवार होंगे वो चुनाव लड़ेंगे।”
#WATCH लखनऊ (यूपी): कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के जो (सपा और अन्य दलों से) भी उम्मीदवार… https://t.co/F3XM6iPHBP pic.twitter.com/noBNcZEgF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
हमारी (कांग्रेस-समाजवादी पार्टी) रणनीति एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहने की है
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, “इंडिया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा और एनडीए को हराएगा. हमारी (कांग्रेस-समाजवादी पार्टी) रणनीति एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहने की है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”
VIDEO | Here’s what UP Congress president Ajay Rai (@kashikirai) said in Congress-Samajwadi Party joint press conference over seat-sharing arrangement in UP for the upcoming Lok Sabha polls.
“INDIA alliance will register victory in the upcoming Lok Sabha elections and will… pic.twitter.com/jSx6U8phWP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
जानिए किन 17 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस को जो 17 सीट मिल रही है, वो हैं, रायबरेली, अमेठी और कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव , सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर , बाराबंकी और देवरिया
वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस और एसपी का समझौता हुआ है. यहां खजुराहो की सीट पर एसपी लड़ेगी. जबकी बाकी सीटो पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
समाजवादी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाहती थी-डिंपल यादव
गठबंधन के एलान के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा,” समाजवादी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाहती थी, थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने खड़ी हुई है. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि गठबंधन अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और लोग हमारा समर्थन करेंगे क्योंकि युवा, महिलाएं, किसान ये सभी नाराज और निराश हैं. आने वाले चुनाव में लोग हमें वोट देंगे.”
#WATCH मैनपुरी, यूपी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा,” समाजवादी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाहती थी, थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने खड़ी हुई है। मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि गठबंधन अपनी मंजिल तक पहुंच गया है। इसके परिणाम बहुत… pic.twitter.com/iJtcgn1vWV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
ये भी पढ़ें-Bihar Budget session: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने दिया इस्तीफा, मिल सकता…