Monday, March 10, 2025

IND vs NZ: 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का बदला ले पाएगा भारत?

ICC Champions Trophy: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 25 साल पहले मिले जख्म को भुलाने के इरादे से उतरेगी. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. लेकिन क्या टीम इंडिया 25 साल बाद बदला ले पाएगी? इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को हराया था, लेकिन क्या फाइनल में भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा पाएगी?

जब 25 साल पहले कीवी टीम ने भारतीय उम्मीदों पर फेरा पानी…
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रनों का स्कोर बनाया था. उस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 83 गेंदों पर 69 रन बनाकर पवैलियन लौटे. मास्टर ब्लास्टर ने अपनी इनिंग में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. राहुल द्रविड़ ने 35 गेंदों पर 22 रन बनाए. साथ ही युवराज सिंह ने 19 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम 50 ओवर में 264 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.

क्रिस केंस के शतक ने टीम इंडिया से छीना मैच
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कीवी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज 132 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद क्रिस केंस विलेन बनकर सामने आए. क्रिस केंस ने 113 गेंदों पर 102 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा क्रिस हैरिस ने 46 रनों का योगदान दिया. जबकि नॉथन एस्टल ने 37 रन बनाए. भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अनिल कुंबले ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. सचिन तेंदुलकर ने 1 विकेट लिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news