Monday, December 23, 2024

भारत-अस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले एक और विवाद,रविंद्र जडेजा प्रकऱण के बाद पिच को लेकर मेजबान टीम का दोहरा

  Ind-Aus Test Series : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के दौरान एक के बाद एक विवाद हो रहा है. मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले एक और विवाद शुरु हो गया है.पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर अस्ट्रेलियन मीडिया के बवाल के बाद अब प्रैक्टिस पिचों को लेकर बवाल शुरु हो गया. भारतीय टीम का कहना है कि उन्हें अभ्यास के लिए जो पिच दी गई, वो पहले इस्तेमाल की गई पिच थी. जिसके कारण पिच टर्न कर रही थी. हालांकि पिच को लेकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर मैट पेज ने सफाई दी है.

  Ind-Aus Test Series 1-1 की बराबरी पर  

भारतीय क्रिकेट टीम इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में एक मैच भारत जीता है, दूसरा अस्टेलिया और तीसरा मैच ड्रा रहा है. ऐसे में चौथा मैच काफी महत्वपूर्ण है. बॉक्सिंग डे पर खेले जाने वाले इस मैच में जो भी जीतेगा, वो सीरीज में मजबूत स्थिति में पहुंच जायेगा. दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा. जो भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) ग्राउंड में खेला जायेगा.  

चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास पिच को लेकर विवाद

दरअसल अस्ट्रेलिया ने दो पिच तैयार की है, जिसमें से एक को प्रैक्टिस के लिए रखा है.  भारतीय टीम का कहना है कि उन्हें अभ्यास के लिए जो पिच मिली उसपर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिली. गेंद अप्रत्याशित रुप से टर्न कर रही रही थी . गेंदबाजों ने जब अपनी बोलिंग शार्ट रखनी चाही तो वो केवल कमर तक उछलीं, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी के बोलिंग के दौरान बॉल अप्रत्याशित रूप से नीचे  ही रही, जिसके कारण कप्तान रोहित शर्मा को घुटने में चोट लग गई. गनीमत ये रही कि इंजरी गंभीर नहीं थी तो रोहित शर्मा उठकर फिर से प्रैक्टिस करने लगे.

MCG के क्यूरेटर को देनी पड़ी सफाई

दरअसल अस्ट्रेलियाई टीम जब अभ्यास के लिए मैदान में पहुंची तो उन्हें फ्रेस पिच मिली, जबकि भारतीय टीम को प्रैक्टिस की हुई पुरानी पिच मिली. भारतीय टीम के ऐतराज के बाद क्यूरेटर मैट पेज ने सफाई देते हुए कहा कि वो टीमों को फ्रेश पिच मैच शुरु होने के तीन दिन पहले ही उपलब्ध कराते हैं. चूंकि अब मैच चौथा टेस्ट मैच शुरु होने में तीन दिन से कम समय बचा है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच प्रैक्टिस के लिए मिला. अगर भारतीय टीम 23 दिसंबर से प्रैक्टिस करती तो उन्हें भी ताजा पिच मिलता .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news