UP Byelections: यूपी उपचुनाव में दिलचस्प मोड़ आ गया है. यूपी में इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगा बल्कि इंडिया गठबंधन के लिए साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करेगा. कांग्रेस पार्टी के इस एलान से पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एकेस हैंडल पर राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है ‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है.
UP Byelections: INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी कांग्रेस
बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश AICC प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “आज मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक तनाव में और जिस लक्ष्य के साथ INDIA गठबंधन का गठन किया गया था. जिस तरह से हमने लोकसभा चुनाव लड़ा… हमने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस पार्टी (उपचुनावों के लिए) अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी…”
उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है-अखिलेश यादव
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख ने एक्स पर एक पोस्ट डाल इस बात का एलान किया. अखिलेश ने लिखा, ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है। ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी. ’
असल में हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस को अपने सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग में दिक्कतें आ रहे रही है. यूपी, महाराष्ट्र और झारखंड सभी जगह सहयोगी कांग्रेस से ज्यादा सीटो की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-