संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): रोहतास जिले के सासाराम में इन दिनों बेखौफ वाहन चोरों द्वारा पलक झपकते ही वाहन चोरी कर चलते बन रहे हैं. बड़ी बात यह है कि रोहतास पुलिस प्रतिदिन वाहन जांच का दावा भी कर रही है. जमकर जुर्माना वसूली भी जारी है फिर भी चोरी के वाहनों की बरामदगी नहीं हो रही है. ताज़ा मामला सदर अस्पताल सासाराम से जुड़ा है.
Rohtas: अस्पताल के बाहर से बाइक की चोरी
जहां एएनएम सुनीता देवी ने अपने पति के साथ अस्पताल पहुंचकर दवा लेने के लिये अस्पताल के अंदर गई थी. बाहर आते ही बाइक चोरी हो गई. सदर अस्पताल सासाराम परिसर में पलक झपकते ही इस घटना ने पुलिस कि चौकसी सहित सड़कों पर चलाए जा रहे वाहन जाँच अभियान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Rohtas: ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत पर काम…
पलक झपकते ही चोरों ने बाइक की गायब
वाहन चोर सासाराम में लगातार वाहनों कि चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने में तत्परता नहीं दिखा रहे हैं. जिससे बेखौफ चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पीडिता स्वास्थ्यकर्मी सुनीता देवी ने बताया कि अस्पताल में पति के साथ अंदर ही गई थी कि बाहर आते ही देखा उसकी बाइक चोरी हो गई. पीड़िता इतनी परेशान थी कि शिकायत की बात बताते हुए रो पड़ी.