Friday, November 22, 2024

रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एसपी आवास के बाहर बैठे धरने पर, पुलिस पर लगाया सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप

रामपुर : रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एसपी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा भी धरने पर बैठे. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि घरों पर दबिश देकर समाजवादी पार्टी के वोटर्स को उठा रही है पुलिस. सपा के चीफ इलेक्शन एजेंट और अन्य सपा के पदाधिकारियों के घरों पर जबरन घुसकर धमकाने का आरोप जबकि एक घंटा पहले ही सपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष चुनाव कराने को अपील की थी.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला भी पहुंचे और धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन सपा प्रतिनिधि आसिम राजा ने हाथ जोड़ते हुए उठने से मना कर दिया और कहा कि आर्मी की निगरानी में  चुनाव हो. नहीं उठने पर पुलिस अधीक्षक गाड़ी से उतरकर खुद धरने पर बैठे सपाइयों के पास पहुंचे और समझाना चाहा लेकिन सपाई नहीं माने और जिन थानों की शिकायत थी उनके इंचार्ज को बुलाने की जिद करने लगे जिस पर पुलिस अधीक्षक खुद थानों में जाकर सच्चाई जानने का कहकर रवाना हो गए. वहीं मीडिया से भी बात करते हुए कहा कि यह लोग मिलिट्री की निगरानी में मतदान कराने की बात कर रहे हैं जो संभव नहीं है. भरोसा रखिए मैं कुछ भी गलत नहीं होने दूंगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news