MI Vs KKR : IPL 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियन और केकेआर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. आईपीएल के 18 साल के इतिहास में किसी डेब्यू करने वाले प्लेयर ने पहले ही मैच में 4विकेट लेकर इतिहास बना दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 23 साल के मीडियम पेसर अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही मैच में ये दिखा दिया कि वो लंबी रेस का घोड़ा हैं. अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट झटक लिया.
From dreaming in the lanes of Mohali to keeping the heartfelt promise he made to his mom ”I will make my family proud”. Ashwini journey from Sahibzada AjitSingh Nagar to a dream debut for his childhood club is a touching story of passion and resolve 🥹💙#AshwaniKumar #MIvKKR pic.twitter.com/lCodi11ZmJ
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) March 31, 2025
इसके बाद अश्विनी ने तीन और विकेट लिए. अश्विनी ने पूरे मैच में 3 ओवर में मात्र 24 रन देकर 4 विकेट झटके. अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ रिंकू सिंह,मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट भी चटकाया और कोलकाता की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
MI Vs KKR मैच के दौरान टूटा IPL के 17 साल का रिकार्ड
अश्विनी कुमार अपनी इस शानदार गेंजबाजी के कारण आईपीएल के इतिहास में डेब्यू मैच मे ही शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा अश्विनी लीग के 17 साल के इतिहास में डेब्यू पर चार या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज हैं.
अब बात अगर आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की करें तो उसमें अश्विनी चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर अल्ज़ारी जोसेफ हैं, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था. मुंबई के लिए अपने आईपीएल डेब्यू पर जोसेफ ने 12 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एंड्रयू टाई हैं, जिन्होंने 2017 में अपने पहले मैच में 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
मोहली का ये शानदार मिडियम पेसर गेंदबाज अपनी शॉर्ट पिच बॉलिंग और यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. अश्विनी को मुंबई इंडियन ने इनकी शानदार गेंजबाजी की कला के कारण ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. अश्विनी कुमार की शानदार गेंदबाजी ने ये भरोसा दिला दिया है कि भारत के लिए अब मध्यगति का एक और तेज गेंदबाज टीम में जगह बनाने के लिए तैयार है.