Lalu Yadav X post: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजी सुप्रीमों लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोला है. लालू यादव ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में अपने रेल मंत्री रहते और यूपीए-1 में बिहार के लिए कराये गए अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए पूछा है कि नीतीश कुमार बताएं कि पिछले 10 सालों में एनडीए ने बिहार को क्या दिया है.
Lalu Yadav X post: जानिए क्या लिखा
आरजेडी सुप्रीमों ने अपने पोस्ट में सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट के 2 लाख से अधिक रेल पहियों का निर्माण का जिक्र करत् हुए कहा कि उन्होंने तो रेल मंत्री रहते ये प्लांट बनवाया…..इसके साथ ही यूपीए-1 में बिहार के लिए 1 लाख 44 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता राशि आवंटित करवाई. उन्होंने कहा कि, नीतीश बताए NDA के 10 वर्षों में बिहार को कोरी घोषणाओं के अलावा क्या मिला? उन्होंने यूपीए वन के समय अपने सांसदों की संख्या और एनडीए में नीतीश के सांसदों की संख्या का हवाला देते हुए कहा कि, “राजधानी में हक़ माँगना नहीं छिनना पड़ता है”
आपको बताते खुशी हो रही है कि सारण के दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक रेल पहियों का उत्पादन किया जा चुका है।हमने रेल मंत्री रहते इसकी आधारशिला 29 जुलाई 2008 को रखी थी। प्लांट के निर्माण पर लगभग 1640 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
बिहार में रेल के पहिए का… pic.twitter.com/xEzEDffy6s
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 14, 2024
अभी बिहार को ठगा जा रहा है-तेजस्वी यादव
वहीं पिता लालू यादव के पोस्ट का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने भी कहा कि इस वक्त सिर्फ बिहार को ठगा जा रहा है. तेजस्वी ने कहा, “अभी बिहार को ठगा जा रहा है, कोई कारखाना नहीं , कोई नौकरी नहीं, कोई विकास के काम नहीं…स्पेशल राज्य का दर्जा देने की बात हुई थी लेकिन उन्होंने (बीजेपी) वो भी मना कर दिया गया। इन लोगों ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है जबकि हम लोगों ने काम करके दिखाया है लालू जी रेलवे मंत्री थे तब 90000 करोड़ का मुनाफा था इस बार के बजट में रेलवे का कोई जिक्र ही नहीं हुआ. तो आज के दौर में लोग कही न कही लालू जी के कामों को याद करते हैं तो जो उन्होंने काम किया है वही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है.”