नोयडा(Noida)
नोयडा-गाजियाबाद में इन दिनों कुत्तों का आतंक लगातार सामने आ रहा हैं.नोयडा के रिहायशी आपार्टमेंट में ला रेसिडेसिया का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक लिफ्ट के अंदर तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, एक के हाथ में कुत्ते का पट्टा है. दूसरी एक महिला अपने बच्चे के साथ दिखाई हैं. जैसे ही वे लोग लिफ्ट में घुसे. कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया . किसी महिला ने बच्चे को कुत्ते से बचाया.
बच्चे पर अचानक हमले से परेशान मां ने अब सोसयटी के सांमने मांग रख दी है कि किसी छोटी जगह पर ऐसे कुत्ते को लाने की मनाही की जाये.कुत्तों क सोसायटी में घुसने की इजाजत नहीं दी जाये.
लोगों का भी मानना है कि कुत्ते को लिफ्ट या सार्वजनिक स्थानों पर ले जाते हुए मज़ल (muzzle mask) पहनाना चाहिये.
इसी तरह के मामलों को देखते हुए हाल ही में नोयडा में प्रशासन ने नई डॉग पॉलिसी लागू की है.
नोएडा में लागू हुई डॉग पॉलिसी,नियम नहीं मानने पर हर माह लगेगा 2000 रु.का जुर्माना