दरभंगा : दरभंगा में महापर्व छठ पूजा को लेकर आस्था का उमंग लोगों में हर तरफ दिख रहा है. राजा हो या रंक सभी एक ही आस्था के सागर में एक साथ गोता लगा रहे हैं. दरभंगा के सभी छठ घाटों पर अपराह्न दो बजे के बाद से ही छठव्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी घाटों पर मेला सा नजारा देखने को मिला.
इस लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व में छठव्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया.
वहीं कल सोमवार को सुबह उदया सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने व्रत को पूर्ण करेंगे. इस अवसर पर सभी चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद दिखी. आज दरभंगा के बलभद्रपुर, गंगासागर सहित कई छठ घाटों पर छठव्रतियों ने पूजा अर्चना की.