दानापुर (पंकज राज) : बिहार में प्रतिदिन लूटपाट, मारपीट, डकैती, गोलीबाजी वाले मामले देखनों को मिलते हैं. अपराधियों को ना पुलिस का डर हैं ना ही सरकार का, इसी बीच मामला सामने आया जो Danapur के पेठिया बाजार स्थित आलू मंडी में घटित हुई है. जहां बदमाशों ने मिलकर ड्राइवर के साथ लूटपाट की और जमकर पिटाई भी कि.
![Danapur](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot-2023-12-17-120923-300x159.jpg)
Danapur में कैसे हुई loot की घटना?
दानापुर के पेठिया बाजार में दूसरे स्टेट से ट्रक पर माल लाद कर लाए ड्राइवर विजय से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार के बल पर 30 हजार की लूट की. ड्राइवर को बदमाशों ने जमकर पिटाई भी कि जिससे वह घायल हो गया. घटना की जानकारी के बाद बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा हैं कि बाजार के पास ही रहने वाले गोविंदा और उसके साथियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में ड्राइवर विजय द्वारा लिखित शिकायत थाना में दी गई है और पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.
ये भी देखें:डिप्टी सीएम तेजस्वी के विभागों का CM Nitish Kumar ने किया औचक निरीक्षण,पहुंचे PMCH
स्थानीय लोगों के मुताबिक सोलक स्तर पर तो लोग मारपीट औऱ लूट पाट की घटना को अंजाम देते ही रहते है लेकिन कल रात हुई घटना ने दानापुर को बदनाम कर दिया है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर बाहर से आया था. उसके साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया , जो बेहद शर्मानक है. इससे शहर में होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा. लोग बाहर से यहां आने और व्यापार करने में डरेंगे