पटना : बिहार में बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री dheerendra shashtriको लेकर फिर से बयानबाजी शुरु हो गई है. आरजेडी के जगदानंद सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे ने हमला किया है. अश्विनी चौबे ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा है कि जो लोग ये कह रहे थे कि बाबा बागेश्वर को बिहार आते ही गिरफ्तार करवा दिया जाएगा, वो लोग अब कहाँ हैं.
अश्विनी चौबे ने क्या कहा ?
अश्विनी चौबे ashwini choubeyइतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि वैसे लोग जिस दिन बाबा को गिरफ्तार करवाएंगे, उसी दिन वो भस्म हो जाएंगे. बक्सर में मीडिया से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री को गिरफ्तार करने वाले भस्म हो जाएंगे,है हिम्मत तो गिरफ्तार करो,बिना नाम लिए जगदानंद सिंह पर पलटवार किया है.
बाबा को बताया 420?
बता दें कि बाबा बागेश्वर को लेकर फिर से बिहार में सियासी बवाल शुरू हो गया है. मंगलवार देर रात बाबा बागेश्वर के लगे तमाम पोस्टर पर कालिख पोत कर 420 लिख दिया गया.
कहां गायब हैं तेज प्रताप यादव
वहीं तेजप्रताप यादव tez pratap yadav ने भी मंगलवार को बाबा बागेश्वर पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार में कृष्ण राज है न कि कोई और राज. जबकि तेज प्रताप यादव ने बाबा के आने से पहले हंगामा शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो उनकी टीम बाबा का घेराव करने एयरपोर्ट जाएंगे. लेकिन बाबा आए भी और उनका कार्यक्रम भी हुआ .इस पूरे तामझाम के दौरान तेज प्रताप यादव कहीं नजर भी नहीं आए. ना उन्होंने बाबा का विरोध किया ना ही उनकी टीम ने.
संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार nitish kumar मंगलवार को बाबा बागेश्वर के हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प वाले बयान पर टिप्पणी की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि देश का नाम कोई नहीं बदल सकता है. वैसे जिसको जो बोलना है वो बोले … संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है.