बैतूल: चिचोली थाना क्षेत्र के जीन बोरगांव में लहसुन चोरी का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात चोर एक किसान के खेत से लहसुन उखाड़ कर ले गए. करीब आधा एकड़ के खेत में लहसुन की चोरी होने से परेशान किसान ने चिचोली थाने में मामले की शिकायत की. वहीं, किसान ने चोर की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. चिचोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
20 क्विंटल से ज्यादा लहसुन चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीन बोरगांव निवासी रितेश खाडे के बिटिया गांव स्थित खेत से अज्ञात चोर लहसुन की फसल उखाड़ ले गए. चोर करीब 20 क्विंटल से भी ज्यादा लहसुन चुरा कर ले गए. जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है. किसान रितेश खाड़े ने बताया कि, ''वह एक दिन के लिए मेहमानी के लिए गए थे. उसी दौरान अज्ञात चोर लगभग बीस क्विंटल से भी ज्यादा लहसुन खेत से उखाड़कर कर ले गए. चिचोली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, लहसुन की चोरी करने वाले चोर की गुप्त सूचना देने पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा है. बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.''
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
चोरी के इस मामले में चिचोली थाने के प्रधान आरक्षक सुनील राठौर ने बताया कि, एक किसान ने खेत से लहसुन की फसल चोरी होने की शिकायत की है. शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.