Monday, December 23, 2024

इमरान खान का शहबाज़ शरीफ पर हत्या की साजिश रचने का आरोप, पीटीआई का जुम्मे की नमाज़ के बाद विरोध-प्रदर्शन का एलान

पाकिस्तान में हालात बिगड़ने का डर बना हुआ है. गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद से देश में डर और गुस्से का माहौल है. सरकार से लेकर आम लोगों तक ने इस हमले की निंदा की है. लेकिन इमरान खान की पार्टी अपने नेता पर हुए हमले का बदला चाहती है. हालात बिगड़ते देख ये आशंका भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान की कमान एक बार फिर सेना के हाथ में जा सकती है.
बदला चाहती है इमरान खान की पार्टी
हमले के फौरन बाद पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने उसी कंटेनर के ऊपर, जहां इमरान खान पर गोली चलाई गई थी, इसे “एक सुनियोजित हत्या का प्रयास बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि उन्हें अब पूरे देश में सड़कों पर आना चाहिए और बदला सुनिश्चित करना चाहिए. ”
इसके बाद, पीटीआई महासचिव असद उमर ने भी एक वीडियो संदेश में कहा कि पार्टी प्रमुख इमरान खान खतरे से बाहर हैं और उन्होंने संदेश दिया है. इमरान ने अपने संदेश में कहा “मुझे अपने जीवन पर हमले की जानकारी थी और संदिग्धों को जानता था” खान ने आरोप लगाया कि गुरुवार के हमले के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर का हाथ था.
उमर के अनुसार, खान ने कहा, इमरान खान का कहना है कि, “इन लोगों को उनके पदों से हटाने की जरूरत है, अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो विरोध प्रदर्शन होगा.”
हलांकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने ट्विटर पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर गुरुवार के हमले की निंदा की. शरीफ ने लिखा, “मैं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर गोलीबारी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.” उन्होंने कहा कि “मैंने घटना पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.”

जुम्मे की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन का एलान
इमरान खान के बयान के बाद शुक्रवार को पीटीआई नेता असद उमर ने जुमे की नमाज के बाद देशव्यापी विरोध की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, “इमरान खान की मांगें पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.”
इमरान के कंटेनर की घेराबंदी, क्राइम सीन घोषित
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर को गुरुवार के हमले के बाद क्राइम सीन घोषित कर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. एएफपी ने बताया कि ट्रेलर की सुरक्षा कमांडो कर रहे हैं क्योंकि फोरेंसिक विशेषज्ञ इलाके की तलाशी कर रहे है.

इमरान खान को होगा हमले का फायदा
इमरान खान पर हमले के बाद से ही देश के हालात को लेकर जानकार चिंतित है. उनका मानना है कि पहले से फैली राजनीतिक नफरत अब और बढ़ेगी. जानकारों का कहना है कि हमले के बाद अधिक राजनीतिक अराजकता, घृणा और हिंसा होने का खतरा है. जानकारों का ये भी मानना है कि ये हमला इमरान खान को राजनीतिक रूप से भी मदद भी कर सकता है, क्योंकि इमरान अब जनता को ये यकीन दिलाने में ज्यादा कामयाब होंगे की वो उनके लिए जान भी दे सकते है. जानकारों का कहना है कि इस हमले का असर खासकर उन मतदाताओं पर होगा जो किसी पार्टी के समर्थक नहीं है वो अब इमरान खान की ओर आकर्षित हो सकते है. ”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news