Monday, December 23, 2024

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में सुधार, बुधवार के मुकबाले गुरुवार को नये मामलों में आई कमी

दिल्ली : कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन अलग अलग इलाकों में बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में नोयडा समेत कई शहरों में  कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. राहत की बात है कि दिल्ली में संक्रमितों के संख्या में कमी आई है. हलांकि ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि संक्रमितों की संख्या कम हुई है. छुट्टी का दिन होने के कारण संभव है कि कम मामले रिपोर्ट हुए हों. फिलहाल जो मामले रिपोर्ट किये गये हैं उनकी  जांच के बाद दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या 600 से ज़्यादा हैं , कुल मिलाकर अभी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज़ों की संख्या 2000 को पार कर गई है.

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 3569 टेस्ट रिपोर्ट हुए हैं जिसमें 606 लोग  संक्रमित पाये गये. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर  16.98% है. स्वास्थ विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज़ की मौत हुई है, हालांकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं था. दिल्ली में बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 2060 हो गई है

6 march delhi covid report
6 march delhi covid report
6 march delhi covid report 1
6 march delhi covid report 1

दिल्ली के अलावा देश भर में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक  पिछले 24 घंटों में  देशभर में  नये मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण करीब 20 प्रतिशत बढ़ा है.  अब देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5, 335 हो गई है.

पिछले 24 घंटों मे कोराना के नये मामले के ट्रेसिंग को लिए 1 लाख 60 हजार 742 टेस्ट किये गये . जिसे साथ अब अब तक किये गये ट्स्ट की संख्या 92.23 करोड़ हो गई है. फिलहाल देश भर को मिला कर देखा जाये तो संमक्रण दर 3.32 प्रतिशत है.

कोरोना की रोकथाम के लिए अभी भी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है. अभियान के अंतर्गत अब तक पूरे देश में 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी गई है .इनमें 95.21 करोड़ को दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ को बूस्टर डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1993 लोगों के खुराक दी गई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news