दिल्ली इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले मोदी कैबिनेट (Union Cabinet Meet) की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नये बने कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3:30 बजे होगी. इसी कन्वेंशन सेंटर में भारत सितंबर में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबान करेगा.
देवेंद्र फडणवीस- प्रपुल्ल पटेल केंद्र में बन सकते हैं मंत्री
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meet) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक (Union Cabinet Meet) में आज मोदी कैबिनेट में कुछ नये मंत्रियों को शामिल करने पर चर्चा या फैसला हो सकता है . महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम के बाद मोदी कैबिनेट इन दोनों को केंद्रीय मंत्रि मंडल में जगह देने का विचार कर सकती है.
नये मंत्रियों के शामिल करने के बीच कई मौजूदा मत्रियों के पत्ते साफ हो सकते हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व उन मंत्रियों की सूचि तैयार कर ली है जिन्हें मंत्री मंजल से अलविदा कहा जाना है. कयास लगाये जा रहे हैं, कि कुछ नामो पर आज मुहर भी लग सकती है
मंत्रिमंडल में फेर बदल की चल रही है तैयारी
आपको बता दें कि आज की केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से पहले 28 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई थी. संगठन और राजनीतिक परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा इससे पहले कई नेताओं के साथ बैठकें कर चुके हैं. चर्चा यह भी है कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले यह मोदी मंत्रिमंडल के लिए कैबिनेट विस्तार का आखिरी मौका हो सकता है.
लोकसभा-विधानसभा चुनाव पर कैबिनेट फेरबदल से पड़ेगा असर
कैबिनेट में कोई भी फेरबदल आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेगा. भाजपा इस साल होने वाले कई राज्यों के चुनाव के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. खासतौर पर कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी सभी चुनावी राज्यो में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इस साल के अंत में राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाले हैं.