भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर अब एक रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात तूफान बिपारजॉय सौराष्ट्र और कच्छ तटों की और लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार शाम तक गुजरात के आठ तटीय जिलों से तकरीबन 37,700 से अधिक लोगों को निकाला गया था. ये वो जिले हैं जिनके चक्रवात बिपारजॉय से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है. यहां सेना स्टैंडबाय पर रखी गई है.
अमित शाह ने की समीक्षा बैठक
वहीं गृहमंत्री अमित साह ने भी एहतियाती उपायों की लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में शाह ने गुजरात सरकार से क्षति के मामले में बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पीने के पानी जैसी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए उपाय करने को कहा.
आईएमडी ने क्या कहा है?
आईएमडी ने कहा है कि चक्रवात बिपारजॉय, जिसके 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र-कच्छ तट को पार करने का अनुमान है, वो एक “व्यापक हानिकारक क्षमता” वाला तूफान है. इसके गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों को सबसे अधिक प्रभावित करने की संभावना है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय को लेकर की गई भविष्यवाणी में इसे 125-135 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ बताया गया है. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि, चक्रवात तूफान के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की भी भविष्यवाणी की गई है,
सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन शुरू, टोल फ्री नंबर 1077
चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर, राज्य सरकार, सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू किया है. कांग्रेस ने कहा कि वह जहां भी जरूरत होगी राज्य प्रशासन की मदद करेगी.
राज्य के सभी 33 जिलों ने हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए हैं, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि लोग टोल-फ्री नंबर 1077 पर भी मदद मांग सकते है. चक्रवात के दौरान उद्योगों की मदद के लिए, उद्योग विभाग ने जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) मुख्यालय में ‘उद्योगों के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष’ के साथ एक अलग हेल्पलाइन भी शुरू की है.
गुजरात के मांडवी और नलिया हैं हॉटस्पॉट, तैयारियां जोरों पर
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से सबस ज्यादा मांडवी और नलिया के होने की संभावना है. जिला प्रशासन इन हॉटस्पॉट पर तयारियों में लगा है. नलिया के पुलिस सब इंस्पेक्टर वी.आर. उल्वा ने बताया कि, “मांडवी और नलिया हॉटस्पॉट हैं, इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है. इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी.”
बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं।। इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है। इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी: वी.आर. उल्वा, पुलिस सब इंस्पेक्टर, नलिया, गुजरात#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/ddk2x63JhJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
द्वारका ने ली राहत की सांस
द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने बताया की द्वारका पर खतरा कम हुआ है. उन्होंने कहा कि, “कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है. अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है.”
#WATCH कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है। चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है। अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया… pic.twitter.com/Y9iwKzoShA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
गुजरात के तूफानी चक्रवात बिपोरजॉय के मांडवी में तेज हवा और ऊंची लहरें दिखाई दी.
#WATCH गुजरात: तूफानी चक्रवात बिपोरजॉय के कारण तेज हवा और ऊंची लहरें दिखाई दी।
(वीडियो मांडवी से है।)#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/FiMOcsdy3g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
वहीं गुजरात के अमरेली के सियालबेट के ग्रामीणों तक जरूरी सामान नावों से पहुंचाया जा रहा है.
गुजरात: अमरेली के सियालबेट के ग्रामीणों तक जरूरी सामान नावों से पहुंचाया जा रहा है।
(वीडियो सोर्स: पुलिस)#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/D7JNhb3Tvu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
महाराष्ट्र की राजधानी में भी समुद्र में ऊंची लहरे देखने को मिल रही है
चक्रवात बिपरजोय के चलते मरीन ड्राइव पर अरब सागर की ऊंची लहरें देखने को मिली.
#WATCH महाराष्ट्र: चक्रवात बिपरजोय के चलते मरीन ड्राइव पर अरब सागर की ऊंची लहरें देखने को मिली। pic.twitter.com/dDAxWszhLT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
ये भी पढ़ें- V Senthil Balaji arrest: तमिलनाडु के बिजली मंत्री की गिरफ्तारी पर नाराज़ हुए खड़गे-कहा डरेंगे नहीं