Sunday, December 8, 2024

Canada Temple Attack: खालिस्तानी झड़पों के बाद ‘हिंसक बयानबाजी’ करने के आरोप में हिंदू पुजारी निलंबित

Canada Temple Attack: कनाडा में 3 नवंबर को मंदिर में हुई झड़पों के बाद ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर ने अपने पुजारी को निलंबित कर दिया है. पुजारी पर मंदिर में हुई झड़पों के दौरान “हिंसक बयानबाजी” फैलाने का आरोप है. झड़प में प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी झंडे लहराए, जो भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित एक वाणिज्य दूतावास कार्यक्रम के दौरान हिंदू सभा मंदिर के बाहर हिंसक दृश्य में बदल गया.

सिख और हिंदू सद्भाव में रहना चाहता है- ब्रैम्पटन के मेयर

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पादरी के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि अधिकांश सिख कनाडाई और हिंदू कनाडाई सद्भावना से रहना चाहते हैं और हिंसा बर्दाश्त नहीं करते.
ब्राउन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, “यह नेतृत्व मददगार है. सिख कनाडाई और हिंदू कनाडाई लोगों का विशाल बहुमत सद्भाव में रहना चाहता है और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करता. हिंदू सभा मंदिर के अध्यक्ष मधुसूदन लामा ने हिंसक बयानबाजी करने वाले पंडित को निलंबित कर दिया है. ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा परिषद ने रविवार रात हिंदू सभा में हुई हिंसा की निंदा की.”
उन्होंने कहा, “याद रखें कि हम सभी में वह सब कुछ है जो हमें विभाजित करता है. तनावपूर्ण समय में, हम आंदोलनकारियों को विभाजन की आग को हवा नहीं देने दे सकते. GTA में सिख और हिंदू दोनों समुदायों का नेतृत्व यह विभाजन, घृणा और हिंसा नहीं चाहता. मैं समुदाय के सभी लोगों से हिंसा और घृणा का जवाब न देने के लिए कह रहा हूँ. कानून प्रवर्तन अधिकारी जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे. यह उनका काम है. हमें ऐसा देश बने रहना चाहिए जहाँ कानून का शासन चलता हो.”

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी की थी घटना की निंदा

इस घटना की व्यापक रूप से निंदा की गई है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हैं, जिन्होंने हर कनाडाई के अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने के अधिकार पर जोर दिया. भारत ने भी इस हमले की निंदा की है और कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है.

Canada Temple Attack: ब्रैम्पटन में तनाव चरम पर

हिंसक झड़प के बाद से ब्रैम्पटन में तनाव चरम पर है. संघर्ष तब शुरू हुआ जब खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वाणिज्य दूतावास कार्यक्रम को बाधित किया. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मंदिर परिसर में हाथापाई और लोग एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह घटना भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण संबंधों की कड़ी में सबसे ताजा घटना है. तनाव तब शुरू हुआ जब ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर में खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया. भारत ने इन दावों को “बेतुका” बताकर खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें-J&K assembly: विधानसभा में हुई हाथापाई-फाड़े गए पोस्टर, इंजीनियर राशिद के भाई के अनुच्छेद 370 का दिखाने पर हुआ बवाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news