वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू परिसर में बुधवार देर रात अपने एक पुरुष मित्र के साथ टहल रही एक छात्रा के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसके कपड़े उतार कर वीडियो बनाया. कथित घटना के बाद आईआईटी-बीएचयू के सैकड़ों छात्रों ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के पास विरोध प्रदर्शन किया. छात्र सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और बाहरी लोगों के कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे.
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित IIT-BHU में एक छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है।
पीड़ित छात्रा के मुताबिक-
– वो कैंपस के अंदर थी, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका
– छात्रा का मुंह दबाया, फिर उसे कोने में लेकर चले गए
– युवकों ने छात्रा को जबरन KISS… pic.twitter.com/gKlpveFB0A— Congress (@INCIndia) November 2, 2023
क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं?-प्रियंका गांधी
बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है. कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-जबरदस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है. निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है. घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा? धिक्कार है.
बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले, विश्वविद्यालय-परिसर में, उस छात्रा के साथ ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या अब…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 2, 2023
छात्रा ने अपनी शिकायत में क्या कहा
छात्रा ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक, वह बुधवार रात अपने एक दोस्त के साथ बाहर थी. वे करमन बाबा मंदिर के पास थे जब तीन लोग मोटरसाइकिल पर वहां आए और उसे जबरन एक कोने में ले गए और उसे उसके दोस्त से अलग कर उसका मुंह बंद कर दिया.
इसके बाद आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें खींच लीं. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने उसे 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.