Sunday, March 30, 2025

Eid ul fitr: मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर अदा की तो पुलिस गिरफ्तार करने के साथ पासपोर्ट निरस्त करा देगी

Eid ul fitr: मेरठ पुलिस ने ईद-उल-फितर के दिन सड़क पर नमाज अदा करने से रोकने के लिए नया तरीका अपनाया है. पुलिस ने ईद-उल-फितर की नमाज़ सड़क पर अदा करने वालों को हज और उमरा पर जाने से रोकने की तैयारी की है. पुलिस ने ईद से पहले जारी अपने आदेश में कहा है कि अगर ईद के दिन सड़क पर नमाज़ अदा की गई तो गिरफ्तारी के साथ-साथ पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी.

पुलिस ने कहा अपने आस पास की मस्जिदों में पड़े Eid ul fitr की नमाज

असल में ईद की नमाज ज्यादातर ईदगाह में पड़ी जाती है. इस दिन ईदगाहों में बहुत भीड़ होती है इसलिए लोग सड़क तक पर नमाज़ पढ़ते है. कई बड़ी मस्जिदों में भी लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस बार पुलिस ने लोगों से अपने इलाके की मस्जिद में नमाज अदा करने को कहा है. पुलिस ने कहा कि सड़क पर नमाज अदा करने वालों तत्काल एफआईआर कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. साथ ही आपराधिक गतिविधि दिखा उनके पासपोर्ट भी निरस्त कर दिए जाएंगे.

पिछले साल सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के भी पासपोर्ट होंगे रद्द

सिर्फ इस बार ही नहीं मेरठ पुलिस पिछले साल सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के भी पासपोर्ट रद्द करेगी. पुलिस का कहना है कि पिछले साल जिन लोगों पर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में कार्रवाई की गई उसमें से काफी लोग विदेशों में नौकरी करने या उमरा करने विदेश चले गए. इसलिए इस बार पुलिस पासपोर्ट निरस्त करने की कार्रवाई करने जा रही है.

एसपी सिटी ने नमाज़ को लेकर दी जानकारी

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने नमाज को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया की ईद-उल-फितर की नमाज इसबार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी. उन्होंने बताया की प्रशासन ने ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को तैनात करने का फैसला किया है.
एसपी सिटी ने इसके अलावा मुसलमानों से अपील की कि वह ईदगाह के अलावा अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करें.

क्या पासपोर्ट रद्द कर देश का नुकसान कराएगी पुलिस

सवाल ये है कि जब होली से लेकर दूसरे त्यौहार सड़क पर मनाए जा सकते है तो आधे घंटे की ईद की नमाज से इतनी परेशानी क्यों. ईद सरकारी छुट्टी का दिन है पुलिस चाहे तो ट्रैफिक को आधे घंटे के लिए डाइवर्ट कर नमाज अदा करवा सकती है. इसके लिए लोगों के पासपोर्ट रद्द कर उनको नौकरियों पर जाने से रोक पुलिस न सिर्फ उनकी जिंदगी बरबाद कर रही है बल्कि विदेशों में इनकी कमाई से देश में आने वाले पैसे का भी नुकसान कर रही है.

हाल में आई सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा धन अरब मुल्कों से आया जहां लाखों भारतीय नौकरी करते है और अपना कमाया पैसा अपने परिवार को भारत में भेजते हैं.

ये भी पढ़ें-क्या सदन में बहन प्रियंका के गाल छूने से नाराज़ हो गए स्पीकर, राहुल गांधी को क्यों दी आचरण सुधारने की नसीहत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news