Tuesday, April 1, 2025

पाकिस्तान के ग्वादर में आईईडी विस्फोट, 8 सुरक्षा जवान मारे गए

Pakistan IED blast : पाकिस्तान में  लगातार हमले जारी हैं. अज्ञात हमलावरों और बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के लड़ाकों ने शहबाज सरकार की नाक में दम कर दिया है. ये उग्रवादी जब चाहते हैं पाकिस्तानी आर्मी को खून के आंसू रूला देते हैं. अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में शुक्रवार को एक भीषण आईईडी विस्फोट हुआ. इस आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 8 जवान मारे गए. यह हमला पदीजर क्षेत्र में मरीन ड्राइव के पास GPA कार्यालय के निकट हुआ, जब अज्ञात हमलावरों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया. विस्फोट में चार अन्य जवान घायल भी हुए हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है.

Pakistan IED blast : बीएलए के खिलाफ कार्रवाई तेज 

बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों को तेज कर दिया है. 11 मार्च 2025 को बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसमें कई सैनिक शामिल थे.  इस हमले में 25 लोगों की मौत हुई. इसके बाद 16 मार्च को नोशकी में बस पर हमला कर बीएलए ने 90 सैनिकों को मारने का दावा किया. ये हमले बलूचिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों के शोषण और पाकिस्तानी शासन के खिलाफ बीएलए के संघर्ष का हिस्सा हैं, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित पहाड़ी जिले शांगला के मालक खेल कोटके में एक कार के नहर में गिर जाने से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. उसने बताया कि सड़क पर फिसलन होने के कारण कार नहर में गिरी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news