ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेटर रचिन रवींद्र का 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. विश्व कप में पदार्पण करते हुए, न्यूजीलैंड के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने प्रशंसकों के बीच किंवदंतियां बना दीं. न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में लगभग पहुंच चुकी है.
ICC World Cup 2023 रचिन का तीसरा शतक
रचिन ने इस विश्व कप में अपना तीसरा शतक लगाकर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वह मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रचिन ने इस दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया. रचिन सचिन तेंदुलकर के ‘बड़े रिकॉर्ड’ के करीब पहुंच रहे हैं.
ICC World Cup 2023 में, 23 वर्षीय लेफ्ट हैंड बैटर रचिन रविंद्र ने इस विश्व कप की 9 पारियो में 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 565 रन बनाए है. रविंद्र ने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा. डिकॉक 8 परियो में 4 शतक की मदद से 550 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली ने 8 पारियो में 543 रन के साथ दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 446 रन के साथ चौथे वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 442 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रचिन
रचिन रवींद्र अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। सचिन के नाम एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए, यह स्कोर आज भी अपरिवर्तित है। इस दौरान तेंदुलकर ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए. इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं। हेडन के 11 मैचों में 659 रन हैं, जबकि रोहित शर्मा 648 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए.