Thursday, December 12, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रयास को मैं करूंगा पूराः मुख्यमंत्री योगी

बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने यूपी के कई इलाको में सैकड़ों करोड़ी योजनाओं की भेट स्वरूप सौंपा. दरअसल इस दौरान संपूर्ण क्रांति के अग्रज लोक नायक जयप्रकाश नारायण के गृह क्षेत्र सिताब दियारा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर अपने निर्धारित कार्यक्रम में एक घंटे लेट 3.55 बजे हैलीपैड पर उतरा. यहां से सीएम सीधे प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विकस परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे और 3638 करोड़ की 144 विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया.

किन किन योजनाओं का किया शिलान्यास

शिलान्यास वाली परियोजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत सतही जल आधिारित तीन परियोजनाएं, अगउर, सुखपुरा, नरही और जययप्रकाश नगर में 50.50 बेड के फील्ड चिकित्सालय, रेवती, दोकटी, बैरिया, हल्दी, सहतवार, भीमपुरा, फेफना, नगरा जैसे कई और भी क्षेत्रों में विवेचना कक्ष और बैरकों का कार्य, कोतवाली और पुलिस लाइन में हास्टल और बैरक. जिला कारागार में पंप हाउस एवं आरसीसी वाटर चैनल, राजकीय आईटीआई नवानगर और इब्राहिमाबाद में बाउंड्रीवाल, जीजीआईसी में निर्माण, द्राम खरुआव और सिसवार में सीसी सड़क और नालीए 97 भूकंपरोधी विद्यालयों का निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी विद्यालय चिलकहर में हास्टल, क्षेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान हुसेनाबाद, जीआईसी सिकंदरपुर, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 26 बेड के कोविड वार्ड, ग्राम पंचयात संवरूपुर, रामपुर, के आस पास के क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं का लोकर्पण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस होने के साथ ही साल का सबसे बड़ा दिन है. आज मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती पर आकर धन्य हो गया हूं. जो पवित्र कार्य संत सेवा दास जी, पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी द्वारा शुरू किया गया है वह अधूरा है, उसे पूरा करने का प्रयास मैं करूंगा. मुख्यमंत्री 9 साल बेमिसाल के तहत जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

सांसद वीरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद

सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश के साथ साथ बलिया का विकास तेजी से कर रही है. उन्होनें कई विकास परियोजनाओं की चर्चा करते हुए संत सेवा दास द्वारा स्थापित चिकित्सालय का नाम प्रभावती देवी के नाम पर रखने और 100 बेड की व्यवस्था देने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news