एटा : नैतिकता का क्या हाल है इस खबर को पढ़कर आपको पता चलेगा. दरअसल एटा में एक पत्नी ने पति Husband पर गम्भीर आरोप लगाये हैं. बीवी ने बताया कि उसके पति Husband ने जबरन अनैतिक कु’कर्म किया. इतना ही नहीं उसने दोस्तों को घर बुलाकर कमरे में बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर अपने सामने दोस्तों से भी दु’ष्कर्म कराया.
Husband से बचाने की लगाई गुहार
पीड़िता पत्नी ने आरोपी पति Husband प्रदीप यादव पर जबरन कु’कर्म करने और पीड़िता को जान से मारने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. एसएसपी के आदेश पर थाने में FIR दर्ज हो गई है.पीड़िता पत्नी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल आरोपी पति Husbandविदेश भागना चाहता है. पीड़िता ने पति Husband के वीजा और पासपोर्ट को जप्त कराने की मुख्यमंत्री से मांग की है.
महिला ने बताई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि दोस्त की मौजूदगी में ही पति प्रदीप यादव ने पहले खुद कु’कर्म किया और फिर बाद में चंद रुपयों की खातिर अपनी बीवी को दोस्त को परोस दिया .जब उसने विरोध किया तो तमंचे की नोक पर उसका मुंह बंद करवा दिया गया.पीड़िता पत्नी ने आरोपी पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ थाना मिरहैची में FIR दर्ज करा दी है.