बिहार के भागलपुर में गुरुवार को मीड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए थे. बताया गया था कि खाने में छिपकली गिर गई थी. अब प्रशासन ने इस मामले में प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया है और सभी रसोईया को हटा दिया है.
बिहार के भागलपुर में गुरुवार को मीड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए थे. बताया गया था कि खाने में छिपकली गिर गई थी. अब प्रशासन ने इस मामले में प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह को निलंबन कर दिया है और सभी रसोईया को हटा दिया है. #bhagalpur #Biharnews pic.twitter.com/huXQHlVpuZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 11, 2022
कब और कहां हुई घटना
मामला नवगछिया के मदत्तपुर मध्य विद्यालय का है. गुरुवार को यहां मिड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार हो गये. जिससे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया . सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के बाद ज्यादातर बच्चों के छुट्टी भी मिल गई है. घटना से नाराज़ परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे.
प्रशासन ने प्रधानाचार्य को किया निलंबित
इस मामले में तेज़ी दिखाते हुए प्रशासन ने तुरंत करवाई की है. जिला कार्यक्रम प्रभारी मध्याह्न भोजन योजना विजय आनंद ने कहा कि पता चला है कि बच्चों के खाने में छिपकली गिर गई थी. जिससे बच्चे बीमार पड़ गए. पहली नजर में प्रधानाध्यापक की लापरवाही सामने आयी है. डीपीओ ने कहा कि साफ सफाई के लिये विद्यालय को पैसे भी दिए जाते हैं. प्रधानाध्यपक और रसोईयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबकि अन्य शिक्षकों की भूमिका की जांच की जा रही है. विद्यालय के शिक्षक चखना प्रभारी होते हैं. उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की शुक्रवार को विद्यालय भी जाएंगे और जांच करेंगे.