Friday, January 24, 2025

SBI से कर्ज लेने के लिए पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन,लोन ना मिलने पर SBI हेडक्वाटर को उडाने की धमकी दी

मुंबई पुलिस को शुक्रवार को दिन में लैंडलाइन पर एक धमकी भरा फोन आया जिसमें किसी अज्ञात शख्स ने दावा किया है कि वो पाकिस्तान से बोल रहा है.फोन करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए बैंक से लोन देने की मांग की. कॉलर ने कहा कि अगर लोन नही दिया तो बैंक के चेयरमैन को किडनैप कर लूंगा और फिर उनकी हत्या कर दूंगा,उसके बाद बैंक को उड़ा दूंगा.धमकी भरे कॉल के बाद शिकायतकर्ता ने नजदीकी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है .

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया की SBI के नरीमन पॉइंट ऑफिस की लैंड लाइन पर 13 अक्टूबर को क़रीबन 11बजे किसी अज्ञात शख़्स ने कॉल किया और धमकियाँ दी.

कॉलर ने अपना नाम एमडी जिया उल अलीम बताया और दावा किया की वो पाकिस्तान से बात कर यह है और उसे अगर जल्द से जल्द लोन(कर्ज) नहीं दिया तो वो SBI के चेयरमैन को किडनैप कर उसे मार देगा.

बैंक की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है और जाँच शुरू कर दी है.पुलिस ये जांच करने मे जुटी है कि फोन आखिरकार आया कहां से था. एसबीआई ने 6 अक्टीबर को दिनेश कुमार खारा को चेयरमैन  के पद पर नियुक्त किया है. उन्होंने रजनीश कुमार की जगह ली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news