Monday, March 10, 2025

एक मॉडल पहले ही प्रयास में कैसे बनी IAS ऑफिसर,जानिये ऐश्वर्या श्योरान दिलचस्प कहानी

अक्सर सिविल सेवा मे जाने वाले अभ्यार्थी लंबी तैयारी करते हैं , तब कहीं जाकर उन्हें सफलता मिलती है. कई बार तो तैयारी और कोचिंग के बावजूद अभ्यर्थी इस मुकाम तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिविल सर्वेंट की कहानी बताने जा रही हैं, जो ना केवल हरफनमौला है बल्कि ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी है. हम बात कर रहे हैं चुरु राजस्थान के ऐश्वर्या श्योराण की. ऐश्वर्या श्योरान 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में 93वां रैंक लाकर IAS बनी.

ऐश्वर्या श्योरान आम लड़कियो की ही तरह ग्लैमर पसंद लेकिन अपनी लक्ष्य को लेकर बेहद सटीक निर्णय लेने वाली लड़की रही है.

ऐश्वर्या को शुरु में ग्लैमर की दुनिया भा गई इसलिए उसने दिल्ली में ब्यूटी कॉटेस्ट में हिस्सा लिया. ऐश्वर्या को  2014 में एक ब्यूटी क्रीम कंपनी ‘क्लीन एडं क्लीयर’ ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुना. ऐश्वर्या ने  अपना मॉडलिंग कैरियर यही से शुरु किया. 2016 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पीजेंट में फायनलिस्ट रही.

लेकिन ऐश्वर्या का मन मॉडलिंग में नहीं लगा. ऐश्वर्या ने 10 महीने घर मे बैठकर यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी की और पहले ही प्रयास में  सिविल सेवा परीक्षा पास की. ऐश्वर्या को आल  इंडिया रैंकिंग 93 मिला.

खास बात ये रही कि ऐश्वर्या श्योरान ने सिविल सेवा के लिए कोई कोचिंग तक नहीं ली.

UPSC  क्रैक करने से पहले एश्वर्या का चयन देश के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्टडी कॉलेज IIM में भी हुआ था. ऐश्वर्या का चयन 2018 में IIM इंदौर के लिए  हुआ था. लेकिन वो IIM में न जाकर यूपीएससी करना चाहती थी,इसलिए IIM ज्वाइन नहीं किया. 2018 में ही ऐश्वर्या ने यूपीएससी के लिए मन बनाया औऱ तैयारी में जुट गई.

 

यूपीएससी में चुने जाने से पहले ऐश्वर्या लगातार मॉडलिंग कर रही थी, 2014 में मिस ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस’ चुनी गयी.2015 में दिल्ली में ब्यूटी कांटेस्ट जीतकर मिस दिल्ली बनी.

उसने कई विज्ञापन के लिए टीवी एड किया, 2016 में ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेने मुंबई गई और मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट में फायनलिस्ट बनी.

ऐश्वर्या श्योरान शुरु से ही पढने में तेज थी. स्कूली शिक्षा दिल्ली के संस्कृति स्कूल से की.12वीं में 97.5 प्रतिशत अंक मिले. कालेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स  (SRCC) से की.

अक्सर कहा जाता है कि निरंतर प्रयास और सही दिशा में किया गया प्रयास रंग लाता है. ऐश्वर्या श्योरान की सफलता ने इस बात को सही सबित किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news