Priyanka Gandhi Vadra : पिछले कई सालों से ये चर्चा चली आ रही थी कि गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी भी अपने परिवार के बाकी लोगों की तरह राजनीति में आयेगी,लेकिन राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद प्रियंका गांधी ने अब तक चुनावी राजनीति से खुद को दूर रखा औऱ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी जैसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और उनकी परवरिश में लगी रही लेकिन अब जब उनके बच्चे अपने अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं, तब उन्होंने आखिरकार अपने पैतृक विरासत को आगे बढ़ाते हुए चुनावी राजनीति में कदम रख दिया है. प्रियंका गांधी पहली बार केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं.
![Priyanka gandhi nomination](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/10/PRIYANKA-NOMINATION-300x257.jpeg)
Priyanka Gandhi Vadra ने चुनावी हलफनामें में दिया ब्योरा
प्रियंका गांधी ने चुनाव मैदान में उतरने से पहले चुनावी हलफनामें में अपनी आर्थिक और शैक्षणिक और आपराधिक स्थित सब के बारे में सब कुछ बताया. सबसे पहले प्रियंका गांधी ने अपने उपर चल रहे केसेस के बारे में बताया. उन्होने अपने हलफनामें में लिखा है कि उनपर तीन केस चल रहे हैं. दो मामले उत्तर प्रदेश में चल रहे है, वहीं एक मामला मध्य प्रदेश का है. प्रियंका गांधी पर जिन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं वो हैं –
धारा 420 – यानी धोखाधड़ी
धारा 469 – यानी किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई जालसाज़ी .
धारा 188 – यानी लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों का उल्लंघन
धारा 269 – यानी पब्लिक सर्वेंट के द्वारा जारी किए गए ऑर्डर को न मानना
धारा 270 – जीवन को खतरे में डालने वाले रोग के द्वारा संक्रमण फैलाने की संभावना वाला द्वेषपूर्ण कार्य
धारा – 9 यानी किसी के चेक को अपने नाम कर लेने की साजिश
धारा 51 – यानी- आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत अगर अधिकारी या कर्मचारी के काम में बाधा डालना शामिल है.
प्रियंका गांधी की शिक्षा
प्रियंका गांधी की शिक्षा के बारे मे बताते हुए शपथ पत्र मे लिखा है कि उन्होंने दिल्ली के जिसस एंड मेरी स्कूल से 12वीं और 1993 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने 2010 में ब्रिटेन के University of Sunderland से ओपन डिस्टेंट लर्निंग के तहत Buddhist Studies में मास्टर्स का डिप्लोमा किया है.
प्रियंका गांधी के पास है कितना सोना और चांदी
आइये अब आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी के पास कितनी चल और कतनी अचल संपत्ति है
प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनके पास कुल चल संपत्ति यानी जमा पूंजी 4,24,78,689 रुपये है. वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37,91,47,432 रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 1,15,79,065 रुपये का सोना और 29,55,581 रुपया का चांदी है.प्रियंका गांधी के पास एक होंडा सीआरवी कार है जो उनके पति राबर्ट वाड्रा ने उन्हें गिफ्ट में दिया है.
कितनी अचल संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी ने खुलासा किया है कि उनके पास दिल्ली के महरौली में खेती की जमीन है, जिसकी कीमत 2,10,13,598 रुपये है.इसके अलावा शिमला में 7,74,12,598 रुपये का रिहायशी मकान और जमीन है. प्रियंका गांधी के पास कुल मिलाकर 13,89,92,515 रुपये की अचल संपति है. वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 34,04,59,324 रुपये अचल संपत्ति है.
प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को अपनी शिक्षा और संपत्ति का ब्योरा देने के साथ साथ वाडनाड की जनता से अपने राजनीतिक अनुभव के बारे में भी बात किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग उनके कम राजनीतिक अनुभव की बात करते हैं, जबकि उनके पास कम से कम 35 सालों का राजनीतिक अनुभव है. वो 17 साल की उम्र से अपने पिता, मां और अब भाई के लिए चुनाव में प्रचार और प्रबंधन का काम देखती रही है.