Ranbir kapoor: रणबीर कपूर के लिए बीता साल काफी शानदार रहा है. इसकी वजह है रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’. जो एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है. लेकिन अब रणबीर कपूर फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. बीते दिनों पता लगा था कि, इस पिक्चर के लिए वो बोलने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर के किरदार के लिए कई लुक टेस्ट भी हुए हैं.
Ranbir kapoor स्टारर रामाय़ण तीन पार्टी में होगी रीलीज
नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर दर्शक पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं लेकिन इसी बीच फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ तीन पार्ट में रिलीज होगी. ख़बर में बताया गया है कि फिल्म को तीन हिस्सों में कैसे बांटा जाएगा. ‘रामायण पार्ट 1’ में कितनी कहानी दिखेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ के पहले पार्ट की कहानी सीताहरण तक की होगी. तो वहीं फिल्म के तीसरे पार्ट में राम द्वारा रावण का वध दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि, पहले पार्ट में राम, अयोध्या में उनका परिवार, राम-सिया का विवाह और 14 साल का वनवास दिखाया जाएगा. पहला पार्ट रावण के सीता हरण तक खत्म हो जाएगा है. “फिल्म के दूसरे पार्ट में हनुमान की राम और लक्ष्मण के साथ मुलाकात दिखाई जाएगी. इसके साथ ही वानर सेना के साथ राम का मिलना और फिर राम सेतु का बनाना. इसके बाद फिल्म के तीसरे हिस्से में राम और रावण के बीच युद्ध दर्शाया जाएगा. राम सेना और रावण सेना, आमने-सामने होंगी. प्रभु श्री राम रावण को हराकर मां सीता को लेकर वापस अयोध्या लोटेंगे .”
यह भी देखे – Ranbir-Alia ने पहली बार दिया बेटी Raha के साथ पोज़, रातों रात स्टार बनी राहा
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण‘ अभी प्री-प्रोडक्शन में है, जिसका काम काफी तेजी से चल रहा है. फिल्म ‘रामायण’ प्रभु श्री राम की कहानी पर आधारित है, जिससे हिन्दू लोगों की धार्मिक भावना जुड़ी है. जिसके चलते मेकर्स फिल्म के लिए काफी रिसर्च कर रहे है, ताकि फिल्म में कहानी सच्ची और सटीक दिखाई और किसी की धर्मिक भावना आहत ना हो सके. मेकर्स फिल्म की स्टोरी को लेकर कोई भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं. वो स्टोरी को सुकून के साथ, हर बात को ध्यान में रखते हुए, सिनमैटिक अंदाज में दर्शकों के सामने रखना चाहते हैं.” बताया गया है कि नीतीश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ की पूरी कास्ट को प्राचीन भाषा के डिक्शन की ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं, वर्कशॉप करवा रहे हैं, ताकि पूरी कास्ट एक-साथ अच्छे से काम कर सकें और वो कोऑर्डनैशन स्क्रीन पर भी रिफ्लेक्ट हो.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश तिवारी की ‘रामायण’ के पहले पार्ट में कौन-किस किरदार में दिखने वाला है, इसका ऐलान मेकर्स रामनवमी के मौके पर ऑफिशियली अनाउंस करने वाले है. अभी तक सिर्फ रणबीर कपूर और साई पल्लवी का नाम फाइनल हुआ है. बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि, सनी देओल ‘हनुमान’ का किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि, सनी देओल के ‘हनुमान’ के किरदार को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.