शुक्रवार यानी 10 मार्च को लालू यादव की बेटियों के घर भी सीबीआई पहुंची. करीब 12 घंटे तक सीबीआई यहां रही. इससे पहले 6 मार्च को सीबीआई लालू यादव की बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर भी पहुंची थी. यानी अबतक कुल मिलाकर लालू यादव की 4 बेटियों के घर पर सीबीआई की छापेमारी हो गई है.
लालू परिवार से मिला कितना अवैध धन और दस्तावेज?
10 मार्च यानी शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा यादव के घर रेड के बाद जो जानकारी साझा की गई उसमें बताया गया कि इनके घर (जिसमें ये साफ नहीं है कि ये आकड़े सिर्फ बेटियों के घर के है या करीबियों को मिलाकर बताया गया है) पर छापे में ईडी को 540 गोल्ड बुलियन, 1.5 किलो आभूषण, 53 लाख रुपये कैश और 1900 अमेरिकी डॉलर समेत कुछ विदेशी मुद्रा भी मिली है.
लालू परिवार के लोगों से जो सामग्री बरामद हुई है, उसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि इतनी संपत्ति इनके पास कहां से और कैसे आई?
लालू परिवार से सीबीआई को रेड में कितना धन मिला है?
एजेंसी सूत्रों से मिजी जानकारी के मुताबिक कुल मिलकर अभी तक 53 लाख रुपये कैश, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और डेढ़ किलो (1.5 Kg) जेवरात मिले हैं.
इनमें बुलियन भी शामिल है. अब सवाल ये उठता है कि सीबीआई की रेड में जो बुलियन और ज़ेवर मिले हैं, अगर मान भी लें कि ये तीन परिवारों का ही सोना है, तो भी सवाल उठता है कि कई परिवारों को मिलाकर अगर 2 किलो जो सोना मिला है, क्या उतना सोना रखना गैर कानूनी है?
कितनी मात्रा में सोना रखना नहीं है गैरकानूनी ?
चलिए आपको बताते घर पर सोना रखने के मामले में भारत का कानून क्या कहता है ? भारतीय कानून के मुताबिक एक शादीशुदा महिला 500 ग्राम तक सोना अपने घर पर स्टोर कर सकती है, जबकि एक अविवाहित महिला 250 ग्राम तक सोना जमा कर सकती है. इसके अलावा परिवार के पुरुष सदस्य 100 ग्राम तक वजन तक का सोना रख सकते हैं. अब अगर साधारण गणित भी करें तो लालू की तीनों बेटियां विवाहित है इसलिए वो 1.5 किलो सोना रख सकती है. तीनों के पति को मिलाकर 300 ग्राम सोना रखा जा सकता है. लालू यादव की तीन बेटियों के मिलाकर 5 बच्चे हैं. अगर इनमे से एक भी लड़की है तो उसका 250 ग्राम सोना और जोड़ लीजिए. तो परिवार के सदस्यों के हिसाब से जो सोना बरामद किया गया है उसमें 10 ग्राम सोना कम है जो ये परिवार कानूनी रुप से रख सकता है.
लालू परिवार के सदस्य से 1900 डॉलर जब्त
अब बात 1900 डॉलर की, तो जो लोग विदेश आते जाते रहते होंगे ये जानते होंगे की भारत लौटने पर डॉलर बेचना नुकसान का सौदा है. इसलिए कई लोग डॉलर बेचने के बजाए अगले विदेश दौरे के लिए उसे संभाल कर रख लेते है. चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि 1900 डॉलर भारतीय रुपयों में कितने होते है तो एक डॉलर की मौजूदा कीमत है 82.02 रुपये तो इस हिसाब से एक सौ डॉलर हुए 8 हजार 2 सौ 2 रुपये. अब ये भी जान ले इस हिसाब से 1900 डॉलर कितने के हुए. तो 1900 डॉलर हुए 1 लाख 55 हज़ार 838 रुपये के. क्या आपको लगता है 3 परिवार मिलकर इतने डॉलर रखे तो जुर्म है. अब बचे 53 लाख रुपये तो इसके लिए ये जानना ज़रुरी है कि लालू के दामाद क्या काम करते है और इतना कैश उन्होंने क्यों घर पर रखा था ?
लालू परिवार पर शिकंजा कसने के लिए ये सबूत काफी हैं ?
सीबीआई की रेड के बाद जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके मुताबिक सोना और जेवरात के अलावा कुछ दस्तावेज भी एजेंसी के हाथ लगे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जो दस्तावेज, कैश और जेवरात जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं क्या वो लालू परिवार पर शिकंजा कसने के लिए काफी है?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बात करें तो अब तक जो भी कैश और जेवरात बरामद हुए हैं, वो कानूनी तौर पर अवैध नहीं हैं. जो कागजात मिले हैं, उनकी वैधता की जांच अभी एजेंसी को करनी है.