भोजपुर: सड़क पर लापरवाही बरतने से हर रोज सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. इस बीच एक ताज़ा मामला भोजपुर जिले के आरा-पटना नेशनल हाइवे से सामने आया. जहां मनभावन होटल मोड़ के पास मंगलवार की देर रात अनियंत्रित वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि, दूसरे ने इलाज के लिए लिए जाने के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में पटना जिले के दौलतपुर के रहने वाले सुनील यादव के 20 साल के बेटे संजीत कुमार और ददन यादव के 18 साल के बेटे राहुल कुमार शामिल हैं.
रिश्ते में संजीत और राहुल चाचा-भतीजा लगते थे. बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में कराया गया. इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR कराई गई है. फिलहाल हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है.
दरअसल संजीत कुमार और राहुल कुमार दोनों मंगलवार की देर शाम किसी परिचित के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने आरा आए थे. तभी देर रात ग्यारह बजे दोनों के वापस घर लौटते समय ये हादसा हो गया. जिसमें आरा-पटना हाइवे पर मनभावन होटल के टर्निंग प्वाइंट पर छपरा की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इसमें संजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, राहुल ने कोईलवर पीएचसी से इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए.
इधर, मृतको के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वे दोनों बाइक से आरा घूमने के लिए आए थे. मंगलवार की देर रात जब दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान ये भीषण हादसा हुआ.
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक ने देख संजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. जख्मी राहुल कुमार में इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक संजीत कुमार स्नातक का छात्र था. जबकि,राहुल कुमार इंटर का छात्र था।राहुल कुमार घर का इकलौता चिराग था. दो बहन बड़ी है जिनकी शादी हो गई है. संजीत कुमार अपने दो भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था. दोनों की मौत के बाद से पूरे घर में मातम पसरा है.