Tuesday, March 11, 2025

Joshimath: जोशीमठ पर गृह मंत्री अमित शाह ने की अहम बैठक, प्रभावितों की प्रशासन से नाराजगी नहीं हो रही कम

उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की प्रशासन से नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. जोशीमठ (Joshimath) भू-धंसाव के चलते स्थानीय लोग अब अपने घर खाली करने लगे हैं. एक स्थानीय ने बताया, “हम अपने घर से सामान निकाल रहे हैं. प्रशासन ने हमें कोई जगह नहीं बताई जहां हम अपना सामान रख सकें. हम अपनी ज़िम्मेदारी पर किराए के कमरों में सामान रख रहे हैं जिससे वह सुरक्षित रह सके.”

ये भी पढ़ें- Ramayana controversy: जगतगुरु परमहंस आर्चाय का एलान बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काँटों,…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की 5 मंत्रियों के साथ बैठक

वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ (Joshimath) की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पांच केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में चर्चा इस बात को लेकर थी कि जोशीमठ के लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए. प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह इस बैठक में मौजूद थे.
बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और वहां की स्थिति की जानकारी ली. गृहमंत्री ने सीएम धामी को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देना का आश्वासन भी दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं- राजनाथ सिंह

वहीं लखनऊ में जब पत्रकारों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जोशीमठ (Joshimath) को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं .केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है. मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे.”

बुधवार से जोशीमठ में है सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जोशीमठ (Joshimath) पहुंचे थे और यहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की थी. सीएम ने बुधवार को प्रभावितों को 1.5 लाख रुपये तत्काल मुआवजे का एलान भी किया था. साथ ही बाद में बाज़ार रेट से मुआवजा देना का आश्वासन दिया था. सीएम ने रात जोशीमठ में ही गुज़ारी.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार (12 जनवरी) को सुबह व्यापारी संगठन, निर्वाचित प्रतिनिधी समेत कई दूसरे लोगों के साथ एक मीटिंग की. सीएम ने मीटिंग के बाद कहा, “मैंने व्यापारी संगठन, निर्वाचित प्रतिनिधी आदि से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है. हम अंतरिम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं. कमेटी तय करेगी कि और अच्छे से अच्छा रेट देंगे.”


सीएम ने इसके साथ ही जोशीमठ (Joshimath) में सेना, आईटीबीपी, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों के साथ भी बैठक की.

आपको बता दें बीती रात जोशीमठ (Joshimath) में हल्की बारिश शुरु होने के बाद से लोगों का डर और बढ़ गया है. बुधवार चमोली के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. ठंड और अनिश्चितता में घिरे जोशीमठ लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news