Friday, November 22, 2024

तेजस्वी को सीएम बनायेंगे, तारीख नहीं बतायेंगें- गृहमंत्री शाह का नीतीश कुमार पर तंज

लौरिया ( चंपारण ) : शनिवार को चंपारण में लौरिया में अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला .गृहमंत्री शाह ने नीतीश कुमार के पीएम पद उम्मीदवारी से लेकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने तक के मुद्दे पर जमकर तंज कसा. गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले राज्य के लोगों को बिहार के जंगल राज के बारे में याद दिलाई और कहा कि जो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर लालू यादव के जंगल राज के खिलाफ लड़े थे, आज उन्हीं की गोद में बैठे हैं.

लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच गुप्त समझौता–अमित शाह, गृहमंत्री

असल में गृह मंत्री उसी गुप्त समझौते की बात कर रहे थे जिसका जिक्र बीजेपी और जेडीयू टूटने और महागठबंधन बनने के बाद कुछ पूर्व जेडीयू नेताओं ने किया. उसी बात का जिक्र कर आज गृहमंत्री ने भी नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव में एक गुप्त समझौता हुआ है. इसके तहत लालू यादव के बेटे को सीएम बनाना है, लेकिन नीतीश कुमार तारीख नहीं बता रहे हैं.

शाह ने लालू-नीतीश के गुप्त समझौते का खुलासा करते हुए कहा कि मैं आज गुप्त समझौते की बात कर रहा हूं. साथ ही नीतीश कुमार को चैलेंज भी कर रहा हूं. नीतीश कुमार ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है. आपको मालूम है क्या? मालूम है ना? . मगर नीतीशजी तिथि नहीं बताते हैं. आरजेडी वाले आश्वस्त हैं. मैं नीतीश जी को कहता हूं लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए. आपने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है तो तिथि भी बतानी चाहिए .क्या आप लोग पूछेंगे नीतीश बाबू से

नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद – शाह

अमित शाह ने नीतीश कुमार की राजनीतिक निष्ठा पर वाल उठाते हुए कहा कि अब उनके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गये हैं. गृह मंत्री ने चंपारण के लोगों से आह्वान किया करते हुए कहा कि जोरो से बोलो, जंगल राज से मुक्ति चाहिए या नहीं ?

नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने सीएम बनाया- अमित शाह

चंपारण के लौरिया में ही भाषण के दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि ‘मैं यहां पूछने आया हूं कि राज्य के चुनाव में आपने BJP को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था, ज्यादा सीटें BJP की थी फिर भी पीएम मोदी जी ने डबल इंजन की सरकार चलाने के ले अपने वादे के अनुरूप नीतीश कुमार को सीएम बनाया, लेकिन नीतीश बाबू भी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है . नीतीश बाबू जिस जंगल राज के खिलाफ लड़े, वही लालू प्रसाद यादव की गोदी में बैठ गए हैं. सत्ता के लिए सोनिया गांधी के चरणों में लेटे हुए हैं. इसलिए नीतीश बाबू आपके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए. JDU और RJD का मेल अपवित्र गठबंधन है. इनका गठबंधन पानी और तेल के जैसा है. क्योंकि पानी और तेल इकट्ठा नहीं होते हैं .यह ऐसा गठबंधन है जिसने में JDU पानी है और RJD तेल है. तेल ही तेल दिखाई पड़ता है. नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से वंशजवादी बन गये. कांग्रेस और RJD की शरण में आप गए हैं .नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है.’

बिहार में अराजकता का राज – गृहमंत्री अमित शाह

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिन लोगों ने भी नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनने का नया सुर पकड़ाया है, जिसके लिए नया विमान खरीदने वाले हैं, करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, उनको बता दूं देश में फिर से मोदी जी आने वाले हैं. पूरे बिहार में अराजक स्थिति हो गई है. अपराध फिर से चरम पर जा रहा है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हत्या, अपहरण, डकैती ,बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं. बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है. शराब माफिया और बालू माफिया के ग्रुप जिंदा हो रहे हैं. हथियार पकड़े जा रहे हैं, PFI जैसे संगठन बिहार में केंद्र बना रहे हैं. फिर भी नीतीश बाबू चुप हैं. मोदी जी ने PFI पर बैन लगा कर देश को सुरक्षित किया है.

जनता ऐसा सबक दें कि दलबदल जंगलराज से मुक्ति हो जाय -अमित शाह,गृहमंत्री

गृहमंत्री शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखे हमले करते हुए जनता से अपील की कि इस बार नीतीश कुमार को ऐसा सबक दें कि बिहार को दल बदल जंगलराज से मुक्ति मिल जाये. इस जंगल राज से निपटने का एक ही रास्ता है कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में फिर से 2 तिहाई बहुमत से BJP की सरकार बने.

शराबबंदी से हमको कोई मतलब नहीं- अमित शाह,गृहमंत्री

गृहमंत्री शाह ने कहा कि नीतीश जी ने शराबबंदी लागू की उससे हमको कोई मतलब नहीं.  है लेकिन यहां नकली शराब से लोग मारे जा रहे हैं. शाह ने लोगों से पूछा कि नकली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए या नहीं? इस क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी है. आप एक बार मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दें. जन सांख्यिकी अंगद की पैर की तरह रोक देंगे.

हाइवे प्रोजेक्ट के लिए सरकार नही दे रही है जमीन – अमित शाह,गृहमंत्री

गृहमंत्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 15000 करोड़ के 3 हाईवे प्रोजेक्ट बिहार के इस इलाके के लिए दिए हैं, लेकिन नीतीश बाबू पर लालू प्रसाद यादव का दबाव है, इसलिए तीनों हाईवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन ही नहीं दे रहे हैं. रक्सौल में हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन नहीं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री जी ने 15000 करोड़ रुपए की मदद भेजी है, लेकिन सीएम नीतीश इसमें रोड़ा बन रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने लौरिया की जनता के सामने कहा कि ‘ मैं नीतीश बाबू और लालू से पूछना चाहता हूं. लालू जी हमारे पहले आप केंद्र सरकार में थे. यूपीए की सरकार में मंत्री थे. नीतीश बाबू अब आप लालू जी के गोदी में बैठे हैं. मैं दोनों से पूछना चाहता हूं कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब कितना रुपया दिया था. 2009 से 14 के बीच में सिर्फ 50000 करोड़ों रुपया दिया था. मोदी जी ने 2014 से 19 तक में 50000 करोड़ की जगह 109000 करोड़ रुपया बिहार को दिया. नीतीश बाबू मैं तो मोदी जी का हिसाब लेकर आया हूं ,आप कांग्रेस और आरजेडी का हिसाब लो. केंद्र सरकार पैसा दे रही है लेकिन वह पैसा अब जंगलराज की भेंट चढ़ जाएगा. बिहार में विकास के काम नहीं होंगे.

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए शंखनाद करने पहुंचे हैं और लगातार नीतीश कुमार और सरकार पर जम कर हमले बोल रहे हैं. बीजेपी लगातार बिहार में नीतीश कुमार को घेरने में लगी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news