Tuesday, March 11, 2025

UP Budget 2024 : योगी सरकार ने पेश किया एतिहासिक बजट, लखनऊ में 1500 एकड़ में एयरो सिटी विकसित करने का एलान

लखनऊ, सोमवार को यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बजट के साथ उत्तर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करा लिया. इस साल योगी सरकार का ये बजट यूपी का सबसे बड़ा बजट है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख का बजट पेश किया है.

लखनऊ के लिए किया बड़ा एलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट में लखनऊ के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि लखनऊ में अब दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी बनाई जाएगी. लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जाने वाली इस सिटी में 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद होंगी.

देश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत है

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने रोजगार के मुद्दे पर अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक लगभग 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उभारने का काम किया है.

स्वास्थ्य और हेल्थ केयर को लेकर बड़े एलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वास्थ्य मिशन के लिए 7350 करोड़ देने का एलान किया तो इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के लिए 952 करोड़ रुपए का आवंटन किया. मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए बजट में 300 करोड़ दिए गए . तो वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का एलान भी किया. इसके साथ ही वाराणसी मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया. सरकार ने असाध्य रोगों के मुफ्त इलाज के लिए 125 करोड़ का आवंटन किया और साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेन्टर के लिए 300 करोड़ देने की घोषणा की.

अयोध्या बड़ा पर्यटन केंद्र बना

बजट में अयोध्या का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या की आज पूरे विश्व में विशेष पहचान बन गई है. प्रदेश में रामराज्य है और अयोध्या बड़ा पर्यटन केंद्र बन चुका है.

सभी वर्गों के लिए काम कर रही है सरकार-सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उनकी सरकार ने युवा, किसान, महिलाओं सभी के लिए के लिए नीतियां बनाई है. खन्ना ने कहा कि उनकी नीतियां और योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए हैं. खन्ना ने अपने सराकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है, खन्ना ने दावा किया कि प्रदेश में 96 लाख MSME यूनिट प्रदेश में चल रहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम 2 लाख करोड़ का निर्यात कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने कहा प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. सुरेश खन्ना ने दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्ना किसानों का समय से भुगतान किया है.

उन्होंने सरकार की मुख्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, उनकी सरकार ने 55 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन दे रही हैं. सरकार ने 1 लाख 874 जोड़ों का विवाह कराया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 322 करोड़ देने का एलान किया और छात्रों के लिए टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के लिए 4000 करोड़ बजट में देने का एलान किया. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख देने का एलान किया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Floor Test : चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा,कितना मुश्किल है सोरेन के लिए बहुमत परीक्षण ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news