Henmat Soren Swearing-in Ceremony : झारखंड में शानदार वापसी के बाद हेमंत सोरेन ने नई सरकार बनाने के लिए वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष अपना दावा पेश कर दिया है. नई सरकार के मुखिया के तौर पर हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा.

Henmat Soren Swearing-in Ceremony : समारोह में आ सकते हैं ये मेहमान
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के उनके सहयोगी कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल हो सकते हैं वहीं, टीएमसी से ममता बनर्जी के भी आने की बात है. राजद से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आ सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल,सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस लीडर फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, सीपीआई से दीपांकर भट्टाचार्य और निर्दलीय पप्पू यादव आ सकते हैं. इन सभी को जेएमएम ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा को मिली हार
आपको बता दें कि झारखंड में पूरा जोर लगाने, बेटी-माटी के नाम पर भावनात्मक मुद्दे पर कैंपेन करने के बावजूद झारखंड की जनता ने बीजेपी को नकार कर झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन को अपना बहुमत दिया है. भाजपा ने प्रदेश में बंग्लादेशी घुसपौठ को मुद्दा बनाया जिसकी हवा निकल गई. हेमंत सोरेन को जिताने में झारखंड की महिला वोटर्स का बड़ा रोल रहा है और महिला वोटर्स के लुभाने में हेमंत सोरेन ने मईय्या सम्मान योजना से लेकर कई तरह की योजनाए चलाई, जिसने महिला वोटर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया.
इंडिया ब्लॉक ने जीते 81 सीट
विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने 81 में से 56 सीटें जीतीं हैं. इसमें से अकेले जेएमएम ने 43 सीटो पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें 16 पर जीत दर्ज की .राष्ट्रीय जनता दल ने 6 सीटों पर लड़ने के लिए मिली,इनमें से 4 पर सीटों पर राजद ने कब्जा किया . भाकपा-माले चार सीटों पर लड़ी और दो सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं पूरी ताकत झोंकने के बाद भी भाजपा को केवल 24 सीटों पर विजय मिली.
28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह
झारखंड में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और शानदार जीत के बाद जेएमएम के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड में गठबंधन के नेता चुन लिये गये है और 28 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.