Hemant Soren on ED:सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की झारखंड के मुख्यमंत्री की जमानत रद्द करने की अपील खारिज करने पर सीएम हेमंत सोरेन Hemant Soren ने कहा कि “सोरेन परिवार पर बहुत तरीके से लांछन लगे और मेरा कीमती समय भी इन लोगों ने जाया किया दी. ”
आपको बता दें, ईडी ने कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री को दी गई जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी.
सोरेन परिवार पर बहुत तरीके से लांछन लगे-हेमंत सोरेन
जमानत रद्द करने की याचिका खारिज होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “सोरेन परिवार पर बहुत तरीके से लांछन लगे और मेरा कीमती समय भी इन लोगों ने जाया किया… न्यायालय सर्वोपरि है. यहां अंधकार नहीं होता. लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं जो न्यायालय के समय को बर्बाद करते हैं और बेवजह समाज में काम करने वाले लोगों की आवाज़ को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. आज न्यायालय के आदेश से ये बाद साबित हो गया.”
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “सोरेन परिवार पर बहुत तरीके से लांछन लगे और मेरा कीमती समय भी इन लोगों ने जाया किया… न्यायालय सर्वोपरि है। यहां अंधकार नहीं होता। लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं जो न्यायालय के समय को बर्बाद करते हैं और बेवजह समाज में काम करने वाले लोगों… https://t.co/5lb4XsveCc pic.twitter.com/CG79r4AIGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए क्या कहा
शीर्ष अदालत ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा 28 जून को पारित आदेश को “सोच समझ के दिया गया आदेश” करार दिया. अदालत ने स्पष्ट किया कि जमानत देने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों से ट्रायल जज पर ट्रायल या किसी अन्य कार्यवाही के चरण में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
सीबीआई ने जमानत आदेश को बताया था अवैध और पक्षपातपूर्ण
केंद्रीय एजेंसी ने सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ 8 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था और तर्क दिया था कि जमानत आदेश अवैध और पक्षपातपूर्ण था.