Thursday, April 17, 2025

हेमंत सोरेन ने संभाली झारखंड की कमान, चौथी बार बने राज्य के मुख्य़मंत्री

Hemant Soren  : झारखंड में आज जोएमएम नेता हेमंत सोरेन ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली . हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह में हुआ. सपथ ग्रहण समारोह के दौरान इंडिया ब्लॉक के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री के पद के लिए  शपथ ग्रहण किया है.

hemant soren swearing in ceremony
hemant soren swearing in ceremony

Hemant Soren : मुख्यमंत्री ने अकेले लिया शपथ

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण से पहले चर्चा थी कि  सोरेन 6 से 8 मंत्रियों से साथ शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोरेन ने अकेले ही मोरहाबादी मैदान में शपथ लिया. इस बीच कार्यक्रम में जेएमएम के  प्रमुख और झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे उनके पिता शीबू सोरेन भी मौजूद रहे.

सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता शरीक हुए. कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी समारोह में शामिल हुए.

आपको बता दें कि हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने बेतरीन प्रदर्शन करते हुए 81 में 56 सीटों पर जीत दर्ज किया है. अकेले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटें जीती हैं. गठबंधन के अन्य दलों में कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और लेफ्ट ने दो-दो सीटो पर जीत दर्ज किया है.

झारखंड में  मुख्यमंत्री के नाम पर तो कोई असमंजस नही है लेकिन मंत्रिमंडल में किस पार्टी को कितना प्रतिनिधित्व मिलेगा, अभी ये तय होना बाकी है. मंत्रिमंडल की तस्वीर पर गठबंधन के घटक दलों में सहमति अभी नहीं बन सकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news