Friday, November 8, 2024

Jharkhand Floor Test : कागज़ दिखाओ की ज़मीन मेरे नाम है, राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा, झारखंड़ छोड़ दूंगा, हेमंत सोरेन ने राजभवन पर भी लगाया आरोप

रांची, झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले जमकर भाषण दिए जा रहे है पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाषण देते हुए कहा कि “मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं…” और केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. तो अब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि अगर सदन के पटल पर कागज़ रख ये साबित कर दिया गया कि ज़मीन उनके नाम है तो वो न सिर्फ राजनीति से सन्यास ले लेंगे बल्कि झारखंड़ भी छोड़ देंगे.

कागज़ दिखाओ की ज़मीन मेरे नाम है

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है. ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं… जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है. इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना… अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा.”

मैं आंसू नहीं बहाऊंगा-हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि, “मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं…आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के आँसुओं का कोई मोल नहीं है. इनके एक-एक सवालों का जवाब वक्त आने पर बड़े माकूल तरीके से दिया जाएगा.”

गिरफ्तारी की साजिश में राजभवन भी शामिल है-हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “… 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है. मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं…”

हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चम्पाई सोरेन को समर्थन करता है

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “मैं आज इस सदन में चम्पाई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं. हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चम्पाई सोरेन को समर्थन करता है.”

ये भी पढ़ें-Jharkhand Floor Test : चंपाई सोरेन बोले-“मैं गर्व से कहता हूं कि मैं…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news