महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter crash) होने और उसमें आग लगने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे बावधन इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी. हिन्दूस्तान टाइम्स ने अपने एक्स हैंडल पर इस दूर्घटना के बाद का एक वीडियो भी सांझा किया है. जिसमें हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई और उसमें से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
#WATCH | A #helicopter with three people onboard crashed in the Bavdhan area in #Pune. According to the police, two people have died in the incident.
More details here: https://t.co/34QkwGCcvh pic.twitter.com/v6tQTKz2K1
— Hindustan Times (@htTweets) October 2, 2024
हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे – दो पायलट, परमजीत सिंह और जी के पिल्लई, तथा एक इंजीनियर, प्रीतम भारद्वाज.
पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा, “आज हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधान से उड़ान भरी. आज सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई…DGCA इसकी जांच करेगा. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है…”
एनसीपी ने किराए पर लिया हुआ था हेलिकॉप्टर
हेलिकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने किराए पर लिया था और यह मुंबई जा रहा था। एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वह हेलिकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने जा रहे थे।
Helicopter crash के कारणों की अभी जानकारी नहीं
हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई होगी.
ये भी पढ़ें-स्पाइस जेट के कर्मचारियों की खुली किस्मत,कंपनी ने एक साथ दिया 4 महीने का बकाया वेतन