Saturday, October 5, 2024

स्पाइस जेट के कर्मचारियों की खुली किस्मत,कंपनी ने एक साथ दिया 4 महीने का बकाया वेतन

Spice Jet  : नई दिल्ली : एवियेशन कंपनी स्पाइसजेट (Spice Jet) ने लंबे समय से लंबित जीएसटी का बकाया चुकाने के बाद ने अब अपने कर्मचारियों को चार महीने का बकाया एक साथ दिया है.एयरलाइन स्पाइसजेट पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों आर्थिक संकट के कारण पिछले कई महीनों के वेतन का भुगतान नहीं किया था.

Spice Jet से मिला 4 महीने का वेतन ,फूले नहीं समा रहे कर्मचारी   

अब त्योहारों के मौसम में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को राहत देते हुए एक साथ चार महीने के लंबित वेतन का भुगतान कर दिया है. वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइस जेट से मिले पैसे ने कर्मचारियों को एकदम सकते में ला दिया है. अब तक लोग वेतन ना मिलने से दुखी थे , वहीं कंपनी के इस अप्रत्याशित रुख को देखकर अब यकीन नहीं कर पा रहे हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक  स्पाइस जेट में काम करने वाले विष्णु प्रसाद का कहना है कि  “मैं अभी भी सदमे में हूँ! पिछले पाँच दिनों में चार महीने का वेतन मिलना अप्रत्याशित है. ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली जल्दी आ गई हो.मैं अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित था.अब में बेहद खुश हूँ कि प्रबंधन ने अपना वादा निभाया है. विष्णु प्रसाद का कहा कहना है कि उनसे कंपनी ने 30 सितंबर तक सभी का बकाया चुका देने के बात कही थी, लेकिन कंपनी ने 30 तारीख से पहले ही अपने कर्मचारियों का बकाया चुका कर सभी को हैरान कर दिया है. वहीं सिक्योरिटी विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार कहा है “मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.”

एकाउंट देखकर यकीन नहीं हो रहा …. 

एयरपोर्ट के एक कर्मचारी दीपक सिंह ने तीन महीने का वेतन एक साथ देखकर कहा कि  “जब मैंने अपना अकाउंट देखा तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. तीन महीने की सैलरी एक साथ मिल गई और फिर सितंबर की सैलरी समय पर मिल गई, यह बहुत बड़ी राहत है.”

स्पाइस जेट ने QIP के जरिये जुटाया पैसा

दरअसल स्पाइस जेट ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. QIP वो फंड है जो कंपनी के नाम पर अलग अलग संस्थागत निवेशकों और फंडों को अपने प्लान के जरिये कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए प्रेरित करता है. स्पाइस जेट में जिन कंपनियों ने निवेश किया है उनमें वर्ल्ड की बड़ी इंवेस्टमेंट एजेंसीज शामिल हैं जैसे – गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर), मॉर्गन स्टेनली एशिया, टाटा म्यूचुअल फंड और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं.

piceJet clears four months pending salary
piceJet clears four months pending salary

स्पाइस जेट ने सरकार की जीएटी भी चुकाई  

कर्मचारियों के बकाया के साथ-साथ एयरलाइन ने बकाया GST के बिल का भी  भुगतान कर दिया है. इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि कंपनी का ये रुख इसकी आर्थिक हालत को सुधारने की दिशा में एक बड़ा संकेत है. संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस कदम के जरिये अपने जहाजी बेड़े में नये विमान खरीद सकेगी और एयरलाइन का विस्तार नये रुट्स पर कर सकेगी. कंपनी अपने नेटवर्क को एक सक्षम योजना के तहत आगे बढ़ायेगी. स्पाइस जेट का ये कदम उसे एक बार फिर से एवियेशन के क्षेत्र में कांपिटेटिव मार्केट में मजबूती से पैर जमाने में मदद करेगा.

स्पाइस जेट ने जीता कर्मचारियों का दिल

कर्मचारियो की बात करें तो एक साथ चार महीने का वेतन देकर कंपनी ने उनका दिल जीत लिया है. अभी तक वेतन की मांग कर रहे जो कर्मचारी विरोध करने की बात कर रहे थे, अब वही कर्मचारी एक बाऱ फिर से कंपनी में काम करने के लिए खुशी खुशी तैयार हैं. बाजार के जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि स्पाइस जेट एक बार फिर से एवियेशन के क्षेत्र में मजबूती से और व्यापक रुप में आयेगा. आपको बता दें कि भारत में स्पाइस जेट ने कम किराये के साथ इकोनोमी कलास की घरेलू सर्विस के बाजार में आधिपत्य बनाया था लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने और विमानों के रख रखाव में कमी के कारण इनके अधिकांश विमानों  को ग्राउंडेड कर दिया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news