Thursday, November 21, 2024

Heatwave: दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब, बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए गंभीर हीटवेव की चेतावनी

Heatwave पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शहर के कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जबकि कई इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया.

Heatwave – दिल्ली में तापमान पहुंचा 49 डिग्री

मंगलवार को दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा दर्ज किया. आईएमडी के अनुसार, मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और नजफ़गढ़ में 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ये तापमान दिल्ली में अब तक का सबसे ज़्यादा दर्ज किया गया तापमान था.
मौजूदा लू की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. सफदरजंग मौसम विभाग केंद्र ने मंगलवार को अपना उच्चतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसमी औसत से पांच डिग्री अधिक था.

क्या भारत में कभी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा है?

वर्तमान में, राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जबकि दिल्ली में यह सामान्य से नौ डिग्री अधिक है.
राजस्थान के चुरू में देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 50.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, इसके बाद हरियाणा के सिरसा-एडब्ल्यूएस में 50.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
भारत में अब तक का सबसे अधिक तापमान मई 2016 में दर्ज किया गया था, जब राजस्थान के फलौदी में 51 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इस साल कई जगहों पर तापमान 51 डिग्री के पार पहुंच गया है. इससे पहले, राजस्थान के अलवर में 1956 में 50.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए गंभीर हीटवेव की चेतावनी

दिल्ली में IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है. 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा… मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है. ”

ये भी पढ़ें-Karan Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले की गाड़ी ने 4 को कुचला, 2 की मौत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news